एक टाइम खा कर किया गुजारा
आज करोड़पति बन चुके हार्दिक पांड्या और उनके भाई के हालात हमेशा ऐसे नहीं थे। एक दौर तो ऐसा था जब उन्हें सिर्फ एक टाइम खाना नसीब होता था। एक साक्षात्कार में एक बार हार्दिक ने बताया था कि वो और उनके भाई क्रुणाल पांड्या कई बार तो इंस्टेंट नूडल्स खा कर पेट भर लेते थे। ऐसा इसलिए की उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वे दो टाइम का खाना अफोर्ड कर सकें। अपने पहले टेस्ट में ही श्रीलंका के खिलाफ गाले मैच में दमदार अर्द्धशतक लगाने वाले पांड्या ने बताया कि उनके मुश्किल हालात तब तक चले जब तक उन्हें आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के लिए नहीं चुन लिया गया।
क्रिकेट के ये महारथी चुकाते हैं इतना ज्यादा इनकम टैक्स, कि सुनकर दिमाग सुन्न हो जाएगा

कई बार भूखे पेट सोया है आज करोड़पति बन चुका ये हैंडसम क्रिकेटर

पिता की बीमारी के चलते बढ़ी थी मुश्किलें
दरसल हार्दिक के पिता का पहले कार फायनेंस का बिजनेस था जो उन्हें लगातार घाटे के चलते बंद करना पड़ा। उसके बाद लगातार दो हार्ट अटैक के बाद वे नौकरी करने में असर्मथ हो गए। छोटे मोटे काम और दोनों भाइयों के प्रोफेशनल मैच से होने वाली कमाई से घर का खर्च चलता था। पिता हिमांशु पांड्या को अपने बच्चों के खेल पर काफी भरोसा था और इसीलिए वे बड़ौदा सैटल हुए थे। वो एक मुश्किल वक्त था जिससे हार्दिक अब उबर आये हैं और अपने भाई सहित सफल क्रिकेटर बन चुके हैं। अब उनकी आर्थिक स्थिति भी संभल गयी है बल्कि वे अमीर खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। लेकिन अपने उस दौर को वो मुश्किल लेकिन सबसे खूबसूरत दौर मानते हैं।
एक मैच 19 विकेट एक रिकॉर्ड, जो 61 साल से कोई नहीं तोड़ पाया

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk