PATNA: बात-बात पर लोगों को मौत के घाट उतार देने वाले पटना के कुख्यात आरोपी दुर्गेश शर्मा को एसटीएफ ने शनिवार को चलती ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया। वह म् सालों से फरार था। उसकी गिरफ्तारी को लेकर भ्0 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया था। जानकारी के मुताबिक दुर्गेश ट्रेन से कहीं जा रहा था। इसकी भनक एसटीएफ को लग गई। इसके बाद टीम उसका पीछा करने लगी। और फिर बख्तियारपुर के पास एसटीएफ की टीम ने पकड़ लिया। कुछ देर के लिए उसे बख्तियारपुर रेल थाने में रखा गया, फिर वहां से एसटीएफपटना लेकर चली आई।

- इस तरह हुआ था फरार

दुर्गेश किसी मामले को लेकर ख्0क्क् में बेउर जेल में बंद था। पटना पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया था। जेल से बाहर आने के लिए दुर्गेश ने प्लान तैयार किया। फर्जी बेल पेपर दिखाकर जेल से बाहर आ गया। जब तक जेल प्रशासन और पुलिस को पता लगता, तब तक वह फरार हो चुका था।

- इन क्षेत्रों में थी दहशत

सूत्रों की मानें तो दुर्गेश कुछ एरिया में ही आतंक फैलाता था। उसमें पाटलिपुत्र कॉलोनी, कृष्णानगर, बुद्धा कॉलोनी सहित दो-चार जगहों पर ही घटनाओं को अंजाम देता था।