सीएम ने स्वास्थ्य विभाग को तैयारियां पूरी करने को दिए निर्देश

DEHRADUN:

सरकार ने डेंगू-चिकनगुनिया का कहर शुरू होने से पहले इनसे निपटने के लिए कमर कस ली है। इसके लिए राज्यव्यापी योजना तैयार की गई है तथा सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। गौरतलब है कि बीते वर्ष राज्य में डेंगू के करीब दो हजार मामले सामने आए और छह लोगों की मौत हुई।

सीएम ने तैयारियों के लिए दिए निर्देश

सरकार ने शहरी क्षेत्रों में फॉगिंग और मच्छर विकसित होने से रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम करने की कवायद शुरू कर दी है। अभी से स्वास्थ्य महकमे को भी डेंगू से निपटने के लिए अलर्ट कर दिया गया है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी जिलों को डेंगू समेत तमाम मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए पर्याप्त तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत चिकित्सालय में विशेष वार्ड स्थापित किए जाने, ब्लड बैंकों के साथ सामंजस्य स्थापित कर ख्ब् घंटे प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने, अस्पतालों में रिक्त चल रहे आपातकालीन मेडिकल अधिकारियों के पदों पर समय से तैनाती किए जाने आदि के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने नगर निकायों के साथ मिलकर समय से फॉगिंग कराए जाने के लिए टीम गठित करने, लोगों को जागरूक किए जाने के लिए अभियान शुरू करने और तमाम जरूरतों के लिए समय से बजट का प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।