इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज फ्राइडे को एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होगी. पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. जिससे यह साफ हो गया है कि ऑस्ट्रेलिया अपनी मजबूती फास्ट बॉलिंग के सहारे ही टीम इंडिया पर अटैक करेगा. ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन में 4 फास्ट बॉलर हैं. 3 स्पेशलिस्ट फास्ट बॉलर्स के साथ फास्ट बॉलिंग करने वाले ऑल राउंडर मोएसिस हेनरिक्स को मौका दिया गया है. यह उनका टेस्ट डेव्यू होगा. फास्ट बॉलिंग की कमान पीटर सिडल, मिशेल स्टार्क और जेम्स पैटिंसन के हाथ में होगी.

मैक्सवेल की जगह हेनरिक्स को मौका

ऑलराउंडर हेनरिक्स ने अपनी मीडियम फास्ट बॉलिंग के साथ 2 प्रैक्िटस मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. जिसकी वजह से कैप्टन क्लार्क ने उन्हें 5वें बॉलर के तौर पर टीम में शामिल किया है. वे 7वीं पोजीशन पर बैटिंग करेंगे और बॉलिंग में भी मोर्चा संभालेंगे. प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए उनका मुकाबला आईपीएल के सबसे महंगे 5 करोड़ 20 लाख में बिके खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल से था. मगर ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने कैप्टन क्लार्क के साथ काफी विचार करने के बाद हेनरिक्स को मौका दिया.

नाथन लियोन होंगे इकलौते स्िपनर

इंडिया के टर्निंग ट्रैक पर ऑस्ट्रेलिया इकलौते स्िपनर नाथन लियोन के साथ उतरेगी. पहले उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्िपनर जेवियर डोर्थी या ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के साथ उतर सकती है. ऑस्ट्रेलिया को पता है कि इंडियन बैट्समैन अपनी पिचों पर स्िपनरों के अगेंस्ट अच्छा खेलते हैं. जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया एक स्िपनर के साथ ही उतर रहा है. वैसे भी ऑस्ट्रेलिया की मजबूती उसकी फास्ट बॉलिंग है न कि स्िपन बॉलिंग. ग्लेन मैक्सवेल के अलावा जेवियर डोर्थी, मिशेल जानसन, जैक्सन बर्ड और उस्मान ख्वाजा भी अंतिम-11 में जगह नहीं बना सके हैं

आस्ट्रेलियाई टीम : (बल्लेबाजी क्रम के अनुसार) डेविड वार्नर, एड कोवान, फिलिप ह्यूज, शेन वॉटसन, माइकल क्लार्क (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मोएसिस हेनरिक्स, पीटर सिडल, मिशेल स्टार्क, जेम्स पैटिंसन और नेथन लियोन। (एजेंसी)

Cricket News inextlive from Cricket News Desk