बारिश बिगाड़ सकती है खेल

चैपिंयंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहे इंग्लैंड में बारिश का सीजन चल रहा है। पहले भी ग्रुप मैच में कई बार बारिश ने दखल डाला, जिससे खेल रोकना पड़ा। अब जब 15 तारीख को एजबेस्टन में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। तो यहां भी बारिश होने की पूरी संभावना है। अगर बीच मैच में बारिश होती है तो विजेता टीम का निर्णय डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से होगा। परंतु एक गेंदे फेंके बिना पूरा मैच बारिश में धुल गया, तो यह बांग्लादेशी खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके फैंस को भी निराश कर जाएगा।

भारत-बांग्‍लादेश मैच अगर बारिश में धुला,तो यह टीम जाएगी फाइनल में

तो भारत बिना खेले पहुंच जाएगा फाइनल में

भारत और बांग्लादेश दोनों अलग-अलग ग्रुप में थे। जहां भारत ग्रुप 'बी' की पहले नंबर की टीम है, तो वहीं बांग्लादेश ग्रुप 'ए' में दूसरे स्थान पर है। ऐसे में अगर इनके बीच खेला गया सेमीफाइनल बारिश या किसी अन्य वजह से रद्द होता है तो भारत को फाइनल में सीधे इंट्री मिल जाएगी। क्योंकि भारत अपने ग्रुप की नंबर वन टीम रही।

भारत-बांग्‍लादेश मैच अगर बारिश में धुला,तो यह टीम जाएगी फाइनल में

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk