- निगम के सामने डीएम ही नहीं हाईकोर्ट के आदेश भी बेअसर

- ओडियन नाले की सफाई नहीं हुई शुरू

Meerut। शहर में फैली गंदगी को दूर भगाने के लिए डीएम की पहल भी सिफर साबित हो रही है। इसकी बानगी ओडियन नाले पर देखने को मिल ही गई। आदेश के बावजूद नगर निगम ने ओडियन नाले के सफाई शुरू नहीं की गई।

गुरूवार को किया था निरीक्षण

डीएम बी चंद्रकला ने गुरूवार को ब्रहमपुरी का निरीक्षण किया था। मुख्य मार्ग और नाले की गंदगी देख डीएम ने नगर आयुक्त व नगर स्वास्थ्य अधिकारी को जमकर फटकार लगाई थी। ओडियन नाले की सफाई तत्काल कराने के आदेश दिए थे। लेकिन 24 घंटे से अधिक का समय बीतने के बाद भी नगर निगम ने सफाई अभियान शुरू नहीं की है।

मामला गंभीर है। डीएम ने यदि आदेश दिए है तो उस काम को तत्काल करना चाहिए। वैसे भी सफाई कराने के लिए किसी के आदेश की जरूरत ही नहीं पड़नी चाहिए। अधिकारियों को खुद ही नाले की सफाई करा देनी चाहिए। मैने खुद ही ओडियन नाले की सफाई कराई थी। नगर आयुक्त से बातकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

हरिकांत अहलुवालिया महापौर

जेसीबी मशीन गावड़ी में लगा रखी है। जिसके कारण सफाई शुरू नहीं हो पाई। बिना जेसीबी और पोर्क लेन मशीन के सफाई होना मुश्किल है। मैं स्वयं खुद खड़े होकर नाले की सफाई कराऊंगा।

डॉ। कुंवर सेन नगर स्वास्थ्य अधिकारी