- राज्य की आंगनबाडि़यों को हाइटेक करने को लेकर राज्य मंत्री रेखा आर्या ने ली अफसरों की बैठक

- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिए जाएंगे टैबलेट और एंड्रॉयड मोबाइल फोन्स

देहरादून, सूबे के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को हाइटेक बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए सबसे पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजर को टैबलेट और एंड्रॉयड फोन दिया जाएगा।

4 जिलों में पायलेट प्रोजेक्ट

ट्यूजडे को महिला कल्याण एवं बाल विकास, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रेखा आर्या ने विधानसभा में बाल विकास विभाग की समीक्षा की। मंत्री ने कहा आंगनबाड़ी केन्द्रों को रजिस्टर मुक्त करके हाइटेक किया जाय। इस दौरान मंत्री ने चार जिलों ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, उत्तरकाशी और चमोली में संचालित राष्ट्रीय पोषण योजना की समीक्षा भी की। पेपर लैस कार्यप्रणाली को लेकर उन्होंने कहा इन चार जिलों में आंगनबाड़ी के सभी कार्य ऑनलाइन होंगे। योजना के तहत 7 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजर को टैबलेट और एंड्रॉयड फोन दिये जाएंगे। मोबाइल एप के जरिए वे कामकाज का ब्यौरा देंगी।