पांच किलो के सिलेंडर की योजना को धरातल पर लाने के लिए बनाई योजना

DEHRADUN: बड़े सिलेंडरों की तरह ही छोटे गैस सिलेंडर की भी होम डिलीवरी होगी। पांच किलो के सिलेंडर की योजना को पटरी पर लाने के लिए अब तेल कंपनियों ने होम डिलीवरी की सेवा शुरू की है। तेल कंपनियों ने पूर्व में दून में पांच किलो के सिलेंडर की योजना शुरू की थी। इसमें गैस एजेंसियों से लेकर परचून की दुकानों पर ये सिलेंडर बिक्री के लिए रखे गए थे। हालांकि, शुरुआती कुछ दिन तक तो योजना अच्छी चली और एक माह के भीतर ही एक हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं ने पांच किलो के सिलेंडरों का उपयोग करना शुरू कर दिया था। लेकिन कुछ समय बाद उपभोक्ताओं ने इन छोटे सिलेंडरों के प्रति रुचि दिखाना बंद कर दिया। अब कंपनी व गैस एजेंसियों की ओर से उपभोक्ताओं को होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराकर योजना को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, कंपनी ने ये व्यवस्था पहले से ही शुरू करने के निर्देश दिए थे। लेकिन एजेंसियों ने तब स्वीकार नहीं किया था।

फ्क्0.भ्0 रुपये की है गैस

उपभोक्ताओं को पांच किलो के सिलेंडर पर गैस नॉन सब्सिडी दरों पर मिलती है। वर्तमान में पांच किलो के सिलेंडर में गैस की कीमत फ्क्0.भ्0 रुपये है। हालांकि, ये भी सच है कि इस योजना के परवान न चढ़ने का बड़ा कारण यही है कि इसमें सब्सिडी की व्यवस्था नहीं है।