(1) Pamper your battery :-

यूजर्स अपने स्मार्टफोन को लेकर जितना सिक्योर रहते हैं, वैसे ही बैटरी पॉवर को लेकर भी अलर्ट रहना चाहिए. याद रखिए अगर बैटरी की चार्जिंग और डिस्चार्जिंग का साइकल सही से चलता रहा, तो बैटरी काफी दिनों तक काम करती रहेगी. लेकिन जरा सी लापरवाही इसकी कैपेसिटी को डिसबैलेंस कर देगी. ऐसे में जहां पर स्मार्टफोन चार्ज कर रहे हैं, तो उसके आस-पास का टेंपरेचर देख लें. यानी बहुत ही गर्म और ज्यादा ठंडी जगहों पर मोबाइल चार्ज न करें.

(2) Upgrade your device :-

पुराने स्मार्टफोन के मुकाबले इस समय नए स्मार्टफोन बैटरी पॉवर को लेकर काफी बेहतरीन हैं. कई कंपनियां अपने नए हैंडसेट में बैटरी कैपेसिटी को लेकर काफी फोकस्ड हैं. जिसके चलते इन नए फोन में लॉन्ग-लॉस्टिंग बैटरी बैकअप मिलता है, जो यूजर्स की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकता है.

(3) Economize :-

वाई-फाई को हमेशा ऑन न रखें, जब इसकी जरूरत हो तभी इसका इस्तेमाल करें. बताते चलें कि, वाई-फाई ऑन रहने से यह आसपास एरिया में सिग्नल को ढूंढता रहता है जिसे बैटरी अधिक खर्च होती है. इसके साथ ही अगर अपके मोबाइल में स्ट्रांग सिग्नल आ रहे हैं, तो 4जी एलटीई सर्विस को ऑफ करके 3जी पर काम चला सकते हैं. वहीं बैकअप में चलने वाले सभी एप्स बंद कर दे. इसके अलावा डिस्प्ले की ब्राइटनेस को भी डाउन रखा जा सकता है.

(4) Turn off push notifications :-

अगर आपको लगता है कि बैटरी 30 परसेंट के आसपास बची है, तो सभी पुश नोटिफिकेशन को ऑफ कर दें. जैसे कि फेसबुक या कई मैसेंजर एप्स आदि का पॉप-अप ऑन रखने पर यह एनर्जी को कंसीड करता है. आपके फोन में जितनी बार पॉप-अप नोटिफिकेशन आएगा, वह कुछ न कुछ बैटरी जरूर खाएगा. ऐसे में जब आप कहीं ट्रैवल कर रहे हैं और बैटरी लगभग खत्म होने वाली हो, तो सभी नोटिफकेशन ऑफ कर दें.

(5) Change your settings :-

अक्सर देखा जाता है कि यूजर्स स्मार्टफोन पर लाइव वॉलपेपर या 3डी वॉलपेपर लगा रखते हैं, इसकी वजह से बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होती है. ऐसे में जब बैटरी कम हो जाए, तो इन सेटिंग्स में चेंज कर सकते हैं. इसके अलावा ब्लूटूथ, जीपीएस आदि सर्विस भी कुछ समय के लिए ऑफ की जा सकती है.

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk