इन स्टेप्स से आसानी से होगा काम
नंबर एक- सबसे पहले कन्फर्म करें कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं। इसके बाद ही आप कोई बदलाव कर सकते हैं।
नंबर दो- बदलाव करने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.nvsp.in पर लॉगइन करना होगा। इसके बाद इसके बाद सर्च योर नेम वाले लिंक पर क्लिक करें

जानें, अगर वोटर आई डी में हो गलती तो कैसे करें सुधार

जानें कैसे बदलें वोटर लिस्‍ट में अपना मतदान केंद्र और विधानसभा

नंबर तीन- इसके बाद जो फार्म सामने आया है उसमें अपना EPIC No. और प्रदेश का नाम डालना होगा। साथ ही दिये गए निर्देशों का पालन करना होगा।

वोटर लिस्ट या कार्ड में हो कोई प्रॉब्लम तो एक क्लिक में खोजें सॉल्युशन यानि 'अपना BLO'

नंबर चार- आपके नाम से संबंधित जानकारी सामने आने पर आपको व्यू डिटेल पर क्लिक करना होगा।

वोटर आईडी कार्ड खो जाने पर डुप्लीकेट कार्ड बनवाना हुआ आसान, करें ये काम

नंबर पांच- जब आपके सामने डिटेल वाला पेज आयेगा तो आपको उसमें पेज के सारे आप्शन सामने होंगे।

नंबर छह- अब अगर आप को विधानसभा क्षेत्र बदलना है तो फार्म 6 क्लिक करें।

जानें कैसे बदलें वोटर लिस्‍ट में अपना मतदान केंद्र और विधानसभा

नंबर सात- जबकि अगर उसी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता केंद्र बदलना है तो फार्म 8ए पर जाना होगा।

कैसे बनता है वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन, ऑफलाइन

नंबर आठ- अगर आपको कंप्युटर की उपलब्धता नहीं है या फिर आप उस पर काम करने में असर्मथ हैं तो ये सभी फार्म आपको बूथ अधिकारी के पास मिल सकते हैं जिनकी मदद से आप अपने मतदाता केंद्र या विधानसभा में बदलाव कर सकते हैं।

 

Personal Finance News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk