अपने लैपटॉप को साफ करते समय इन बातों का रखें ध्‍यान

1. लैपटॉप के कीबोर्ड की सफाई :

लैपटॉप में सबसे ज्यादा गंदगी की-बोर्ड पर लगती है। घर पर खाना खाते समय भी अक्सर आपका एक हाथ लैपटॉप पर लगा रहता है। इससे उसमें गंदगी लग जाती है। यही नहीं इसमें धूल भी काफी जमा हो जाती है। अगर कीबोर्ड की सफाई कर रहे हैं तो सबसे पहले उसे ऑफ कर दें। इसके लिए मार्केट में कई क्लीनर उपलब्ध हैं। रूई में दो-तीन बूंद लेकर उसे हल्के हल्के कीबोर्ड के बीच के गैप को साफ कर लें। क्लीनर को सीधा कभी लैपटॉप पर न डालें।

अपने लैपटॉप को साफ करते समय इन बातों का रखें ध्‍यान

2. स्क्रीन की सफाई :

लैपटॉप या डेस्कटॉप की स्क्रीन साफ करने के लिए लिक्विड सॉल्यूशन का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपके पास कोई क्लीनर नहीं है। तो उबले हुए पानी और व्हाइट विनेगर को बराबर मात्रा में मिलाकर सफाई कर सकते हैं। एल्कोहल से भी साफ कर सकते हैं। लैपटॉप स्क्रीन की सफाई के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपने लैपटॉप को साफ करते समय इन बातों का रखें ध्‍यान

3. बैटरी की सफाई :

लैपटॉप की बैटरी में अगर धूल जम जाए तो सिस्टम के गर्म होने का खतरा रहता है। ऐसे में हर दो महीने में इसकी सफाई करते रहना चाहिए। इलेक्ट्रानिक डिवाइस की सफाई के लिए गैस डस्टर मार्केट में उपलब्ध होता है। आप चाहें तो इसकी मदद से बैटरी की सफाई की सकते हैं। इसे कभी भी गीले कपड़े से पोछने की कोशिश न करें।

अपने लैपटॉप को साफ करते समय इन बातों का रखें ध्‍यान

4. स्क्रैच हटाने के लिए :

लैपटॉप एक ऐसी डिवाइस है जिसे आप कहीं भी कैरी कर सकते हैं। मैटेलिक फ्रेम वाले लैपटॉप में अक्सर स्क्रैच पड़ जाते हैं। इसके लिए सैंडपेपर का इस्तेमाल किया जा सकता है। याद रहे इसे ग्लॉसी फ्रेम वाले कवर में कभी इस्तेमाल न करें।

अपने लैपटॉप को साफ करते समय इन बातों का रखें ध्‍यान

5. तेल आदि इस्तेमाल न करें :

लैपटॉप को चमकदार बनाने के लिए कई लोग तेल या चिकनाई आदि का इस्तेमाल कर लेते हैं। ऐसा कतई न करें। इससे लैपटॉप या किसी भी गैजेट्स में धूल या गंदगी जल्दी जमा हो जाती है। और डिवाइस के लिए यह खतरनाक है।

Technology News inextlive from Technology News Desk