(1) Update your smartphone firmware :-
किसी भी एंड्रायड स्मार्टफोन का सही से इस्तेमाल तभी होता है। जब आप समय-समय पर एप्स और ओएस को अपडेट करते रहें। हालांकि ओएस को एक बार ही अपडेट करना होता है लेकिन एप्स समय-समय पर अपडेशन देते रहते हैं। ऐसे में सबसे जरूरी है कि नोटिफिकेशन में आने वाले एप्स अपडेशन को एवॉयड करने के बजाए जो जरूरी एप्स हैं, उन्हें अपडेट कर दिया जाए।

(2) Reset your Android phone :-
एंड्रायड स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ाने का दूसरा तरीका फोन को रिसेट करना है। यानी कि हैंडसेट को अगर बैकअप रिसेट कर दिया जाए तो स्पीड में काफी अंतर पड़ सकता है। बेसिकली यह फोन को इंटरनली नया बना देता है। इसके लिए आपको सेटिंग ऑप्शन में जाकर बैकअप एंड रिसेट पर क्िलक करना होता है। यहां आपको याद रखना होगा कि फोन रिसेट करने के बाद हैंडसेट में सेव पूरा डाटा एड़ जाएगा तो ऐसे में अपने डाटा को एक्टरनल मेमोरी में सेव करके रख लें।

(3) Check the internal memory space :-
एंड्रायड यूजर्स को डिवाइस यूज करते समय-समय पर इंटरनल मेमोरी को साफ करते रहना चाहिए। यानी कि जब आप सेटिंग ऑप्शन में स्टोरेज पर क्िलक करेंगे तो आपको इंटरनल मेमोरी और एक्सटरनल मेमोरी में सेव एप्स और डाटा आदि शो करेगा। ऐसे में अपनी जरूरत के हिसाब से म्यूजिक, वीडियो आदि को डिलीट कर दें। यहीं नहीं अगर आप अपने मैसेजिंग एप डाटा को भी डिलीट करना चाहते हैं, तो आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा कैश डाटा को हमेशा डिलीट करते रहे।

(4) Uninstall unused applications :-
एंड्रायड डिवाइस में कई एप्स ऐसे होते हैं, जिनका हम इस्तेमाल तो नहीं करते लेकिन यह डिवाइस में पड़े रहते हैं और फालतू जगह घेरे रहते हैं। ऐसे में आपको चाहिए कि इन अनयूजफुल एप्स को तुरंत ही अनइंस्टॉल कर दें। डिवाइस में जितने जरूरी एप्स पड़े होंगे फोन उतना ही अच्छा चलेगा। हालांकि अगर आप चाहें तो कुछ एप्स को एसडी कार्ड यानी एक्सटरनल मेमोरी में भी मूव करा सकते हैं जिससे कि इंटरनल मेमोरी में जगह खाली हो जाएगी।

(5) Software developer :-
अगर आप अपने पुराने या नए एंड्रायड फ़ोन की परफॉरमेंस सुधारना चाहते हैं तो इसका एक तरीका है। जो फ़ोन सॉफ्टवेयर डेवलपर है। सबसे पहले फ़ोन की सेटिंग्स में जाइए, उसके बाद 'अबाउट फ़ोन' के विकल्प को चुनिए। उसके बाद फ़ोन के बिल्ड नंबर को बार-बार टैप कीजिए। कई बार टैप करने पर फ़ोन आपको बताएगा कि आप डेवलपर हैं। उसके बाद वापस सेटिंग मेन्यू पर जाइए। उसके बाद आपके पास डेवलपर ऑप्शन नाम का एक विकल्प आएगा। यहां जाकर आप मेन्यू ऑप्शन में तीन बदलाव ला रहे हैं। इन तीन में विंडो एनिमेशन स्केल, ट्रांजिशन एनीमेशन स्केल और एनिमेटर ड्यूरेशन स्केल। इन तीनों को बदल कर 1.0 से 0.5 कर देना है. ऐसा करने में सिर्फ दो-चार मिनट लगते हैं। ये सब करने के बाद फ़ोन को एक बार री-स्टार्ट कर दीजिए और देखिए उसकी रफ़्तार पहले से बेहतर हो गई होगी।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk