- एम्स एग्जाम में छाए प्रदेश के होनहार

- दून के ऋतिक ने 55वीं रैंक के साथ प्रदेश किया टॉप

- तीन जुलाई से शुरू होगी सीटों के लिए काउंसलिंग

DEHRADUN: प्रदेश के होनहारों ने फिर एक बार खुद को साबित किया है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एमबीबीएस के दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में भी उत्तराखंड का रुतबा बरकरार रहा। दून के ऋतिक चौहान ने ऑल इंडिया भ्भ्वीं रैंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। प्रदेश में दून के ऋतिक चौहान देश में भ्भ्वीं रैंक पाकर स्टेट टॉपर बने हैं। इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल निवासी ऐश्वर्य पंत ने परीक्षा में क्फ्म्वीं रैंक हासिल की है। इसके अलावा कोटद्वार के रहने वाले सार्थक धूलिया ने ऑल इंडिया म्फ्क् रैंक प्राप्त की। जबकि दून निवासी अनु सैनी को परीक्षा में क्म्ख्म्वीं रैंक मिली है।

तीन जुलाई से काउंसलिंग

नतीजे जारी होने के बाद अब उम्मीदवारों को काउंसिलिंग में भाग लेना होगा और उसके आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। काउंसिलिंग की प्रक्रिया तीन राउंड में चलेगी। पहले राउंड की काउंसलिंग तीन जुलाई से छह जुलाई तक चलेगी। दूसरा राउंड तीन अगस्त और तीसरे राउंड की काउंसिलिंग चार सितंबर को होगी। इसके बाद बची हुई सीटों के लिए ओपन राउंड काउंसिलिंग ख्7 सितंबर को होगी।