जमकर की आलोचना

हफिंगटन पोस्ट ने अपनी एक खबर में दावा करते हुए ऑनलाइन पोस्ट किया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास 2 अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति है और वह विश्व की 12वीं सबसे अमीर नेता हैं. हफिंग्टन पोस्ट के इस दावे के अनुसार सोनिया ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II , ओमान के सुल्तान और सीरिया के राष्ट्रपति असद से भी अमीर नेता हैं पर वेबसाइट इस दावे की पुष्टि नहीं कर सकी और आलोचनाओं के घेरे में आ खड़ी हुई.

मनीष तिवारि का ट्वीट

इस सूची पर ट्वीट के जरिये केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अगर हफिंगटन पोस्ट इस तरह की ऊट-पटांग खबरें देता रहा तो अपने नाम को ही खराब करेगा. ऐसी खबरें छापकर वह हंसी का पात्र बनेगा. उन्होंने इस खबर को प्रतिक्रिया जताने लायक भी नहीं करार दिया.

नहीं पता लगा पाए सोनिया की संपत्ति

विश्व के 20 सबसे अमीर लोगों की सूची में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम शामिल करने पर उठे विवाद से हफिंगटन पोस्ट ने माफी मांगते हुए विवादित सूची से सोनिया का नाम हटा लिया है. वेबसाइट का यह कहना है कि उसके एडिटर इस बात की पुष्टि नहीं कर पाए कि सोनिया की संपत्ति कितनी है.

किसी भी कंफ्यूजन के लिए माफी चाहते हैं

वेबसाइट ने एक एडिटर्स नोट में लिखा है, 'सोनिया गांधी और कतर के पूर्व अमीर हामिद बिन खलीफा अल थानी का नाम लिस्ट से हटा दिया गया है. इस लिस्ट में सोनिया गांधी का नाम एक थर्ड पार्टी वेबसाइट की लिस्टिंग के आधार पर शामिल किया गया था जो सवालों के घेरे में आ गई है. हमारे एडिटर इस तथ्य की पुष्टि नहीं कर पाए कि सोनिया गांधी की संपत्ति कितनी है. इसलिए हमने उनका नाम हटा दिया है और किसी भी कंफ्यूजन के लिए माफी मांगी है.

क्यों हटाया सोनिया का नाम

संपत्ति के मामले में कतर के पूर्व अमीर को उनके बेटे तमीम ने 2013 में पीछे छोड़ दिया, इसलिए उनका भी नाम हटा दिया गया है. वेबसाइट ने अपनी सूची से सोनिया गांधी का नाम हटाकर विवाद खत्म करने की काफी कोशिश की है, लेकिन यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. सोशल मीडिया पर इसे लेकर आरोपों प्रत्यारोपों की बौछार हो रही है.

Hindi news from International news desk, inextlive

International News inextlive from World News Desk