- कर्नाटक के दौरे से योगी के लौटते ही ट्विटर पर हुई जुबानी जंग

LUCNOW : सीएम योगी आदित्यनाथ का बेंगलुरु जाकर जनसभाओं को संबोधित करना कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को रास नहीं आया, यही वजह रही कि योगी के राजधानी वापस आते ही दोनों के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग शुरू हो गयी। भूख से मौतों को लेकर सिद्धारमैया ने इसकी शुरुआत की तो योगी भी उन्हें कर्नाटक में हुई किसानों की मौतों और आईएएस अनुराग तिवारी की मौत के मामले को याद दिलाने में पीछे नहीं रहे। ट्विटर पर उनके फॉलोवर्स भी इसमें कूद पड़े और देखते ही देखते इस पर हजारों रिट्वीट और कमेंट आने लगे।

धन्यवाद के बाद कसा तंज

दरअसल कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शाम 5.44 बजे अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा 'मैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपने राज्य में स्वागत करता हूं। यहां उनके सीखने के लिए काफी कुछ है। जब भी आप यहां हो, इंदिरा कैंटीन और राशन की दुकानें जरूर देखें। यह भूख से होने वाली उन मौतों से निपटने में आपके काम आएंगी जिनके बारे में अक्सर आपके राज्य से रिपो‌र्ट्स आती हैं'। उन्होंने अपनी इस पोस्ट को योगी इन बेंगलुरु हैशटैग भी किया। वहीं रात 9.22 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्विटर हैंडल से करारा जवाब दिया गया कि 'आपके स्वागत करने का धन्यवाद सिद्धारमैया जी, मैंने सुना है कि आपके कार्यकाल में कर्नाटक में सबसे ज्यादा तादाद में किसानों ने आत्महत्या की है। मैं यहां अफसरों के तबादले और उनकी रहस्मय तरीके से हुई मौत का जिक्र नहीं करना चाहता। यूपी का सीएम होने के नाते मैं आपके सहयोगियों द्वारा फैलाई गयी अराजकता को खत्म करने पर काम कर रहा हूं'।