अनजान शहर में पड़ गई मदद की जरूरत

अब आप सोच रहे होंगे कि क्या इन्होंने वृजश्री से ऑटो से चलने को कोई किराया नहीं लिया। अजी नहीं, ये तो इनके कारनामे के आगे बहुत छोटी बात हो गई है। इनके बारे में बताते हुए वृजश्री ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि वह वीजा इंटरव्यू के लिए हैदराबाद गई हुई थीं। यहां वीजा फीस के लिए इनको 5000 रुपये देने थे। अब वृजाश्री के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई। वो ये कि इनके पास सिर्फ 2000 रुपये थे। बाकी के 3000 रुपये इनको एटीएम से निकालने थे।

अब क्या करें

अब यहां इनकी प्रॉब्लम तब और बड़ी हो गई जब आसपास के सभी एटीएम में कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम निकल आई। अब वृजाश्री कुछ समझ नहीं पा रही थीं कि अनजान शहर में भला किससे मदद लें। क्या करें। इतने में इनका ऑटो ड्राइवर (जिसका नाम पोस्ट में बाबा बताया गया है) बहुत देर से वृजाश्री को इधर-उधर चक्कर काटते देख रहा था। उनको परेशान देख आखिरकार वह उनके पास पहुंचकर उनसे पूछ ही पड़ा कि क्या बात है।

पढ़ें इसे भी : इंडियंस ने तो हद कर दी! स्नैपचैट के CEO को छोड़ अब उनकी हॉट गर्लफ्रेंड के पीछे पड़े

ऑटो ड्राइवर ने पूछा पूरा मामला

वृजाश्री ने अपनी पूरी बात बाबा को बताई। फिलहाल वह अब उम्मींद छोड़ चुकी थीं कि उनकी वीजा फीस जमा भी हो पाएगी। इतने में बाबा ने उनसे मदद करने की बात कही। पहले तो वृजाश्री को यकीन नहीं हुआ, लेकिन बाबा ने तुरंत अपनी बचत में से 3000 रुपये निकालकर उन्हें दिया। सिर्फ यही नहीं बाबा ने उनको पैसे देते हुए ये भी कहा कि मैडम आप अपना काम निपटाओ और पैसे मुझे होटल चलकर दे देना।

पढ़ें इसे भी : ऐसा आलीशान अंतिम संस्कार देखकर तो मुर्दा फिर से जी उठेगा!

सेल्फी लेनी नहीं भूलीं वृजाश्री

बाबा के पैसे देते ही वृजाश्री ने बहुत बड़ी राहत की सांस ली और तुरंत अपना काम निपटाया। इसके बाद होटल पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले बाबा को उनके पैसे वापस किए। यही नहीं वृजाश्री ने उनके साथ सेल्फी भी ली और इस पूरी कहानी को अपने फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट कर दिया। फिलहाल अब उनका ये पोस्ट वायरल हो चुका है।

पढ़ें इसे भी : करियर कर रहे हों प्लान तो इन सात बातों का रखें ध्यान, जल्द मिलेगी सफलता

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk