1951 की है यह तस्वीर

जर्मन भौतिक विज्ञानी अल्बर्ट आइंस्टीन की एक दुर्लभ तस्वीर की अमेरिका में नीलामी की गई। आइंस्टीन के हस्ताक्षर वाली यह तस्वीर सवा लाख डॉलर (करीब 80 लाख रुपये) में बिकी। इस तस्वीर को फोटोग्राफर आर्थर सेसे ने 14 मार्च, 1951 को प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में आइंस्टीन के 72वें जन्मदिन की पार्टी में खींचा था।

क्या है फोटो की खासियत

सेसे आइंस्टीन की मुस्कराती अवस्था में तस्वीर खींचना चाहते थे लेकिन उन्होंने हंसने के साथ अपनी जीभ भी बाहर निकाल दी थी। हालांकि आइंस्टीन फोटो खिंचवाते वक्त फोटोग्राफरों के लिए मुस्करा देते थे लेकिन उस दिन वह मस्ती के मूड में थे। इस फोटो में वह प्रिंसटन के इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी के प्रमुख फ्रेंक आइडलोट और उनकी पत्नी के बीच बैठे नजर आते हैं। यह फोटो प्रिंसटन क्ल्ब में उनका जन्मदिन मनाए जाने के बाद लिया गया था। फोटो के नीचे 'ए आइंस्टीन। 51Ó हस्ताक्षर है।

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk