- स्मार्ट कैमरे खींच लेंगे नंबर प्लेट की फोटो

- स्मार्ट सिटी की बैठक में तय हुआ ड्राफ्ट प्रपोजल

PATNA: स्मार्ट सिटी में शहर में नियम कानून का पालन हो इसका भी ख्याल रखा जाएगा। गंदगी सफाई से लेकर सड़कों का कंजेशन भी कम करने की कोशिश रहेगी। इसके लिए सड़कों पर स्मार्ट कैमरे लगाए जाएंगेय ये कैमरे नियम तोड़ने वाली गाडि़यों का नंबर प्लेट स्कैन कर लेंगे, जिससे चालान गाड़ी मालिक के घर पर भेजा जा सके। इस तरह के कई बदलावों को स्मार्ट सिटी प्रपोजल में शामिल किया गया है। शुक्रवार को कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्मार्ट सिटी प्रपोजल को फाइनल किया गया। इस मीटिंग में पटना के कमिश्नर आनंद किशोर, पीएमसी कमिश्नर अभिषेक सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

ख्भ्भ्8.भ्0 करोड़ से बनेगी स्मार्ट सिटी

स्मार्ट सिटी के लिए बने प्रपोजल में एरिया बेस्ड डेवलपमेंट और पैन सिटी डेवलपमेंट के लिए फंड का इस्टिमेशन किया गया है। अगर शहर को स्मार्ट सिटी का फंड मिला तो पटना की सूरत बदलने लगेगी।