IMS BHU के स्वास्थ्य मेले में बेहतर प्रदर्शन करने वालों का हुआ सम्मान

VARANASI

आईएमएस बीएचयू के स्वास्थ्य मेले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले डिपार्टमेंट, उनके अधिकारियों को वार्षिक उत्सव के समापन पर सम्मानित किया गया। मेला कोऑर्डिनेटर ने बताया कि मेले में सभी विभागों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा उनके प्रोत्साहन हेतु कुछ पुरस्कार वितरण भी किया गया। इसके लिए दो कैटेगरी बनाई गयी थी। सर्विस कैटेगरी में फीजियोलॉजी, नेत्र विभाग, कॉर्डियोलॉजी, रेडियोलॉजी व गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग को सम्मानित किया गया। वहीं शिक्षा वर्ग में काय चिकित्सा, एनेस्थेसिया और सीइएमएस विभाग की ओर से 'मिलावट हटाओ, स्वास्थ्य बचाओ' जागरूकता अभियान के लिए डॉ। संतोष कुमार सिंह को पुरस्कृत किया गया। सांत्वना पुरस्कार नेफ्रोलॉजी एवं रसशास्त्र विभाग को दिया गया। इसके अलावा 70 से 80 वर्ष वर्ग में सुरेश चंद्र गुप्त, अमृत लाल सिंह, कमला सिंह, 80 से 90 वर्ष वर्ग में रामगोपाल सराफ, दीनानाथ झुनझुनवाला, हरिहर सिंह को सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण निदेशक प्रो। वीके शुक्ला, प्रो। जेपी ओझा, प्रो। एम साहू, प्रो। नरेश कुमार, प्रो टीपी चतुर्वेदी, एमएस डा। ओपी उपाध्याय ने किया। संचालन प्रो। रॉयना सिंह ने किया एवं परिचय प्रो। वाईबी त्रिपाठी ने किया।