50 डिग्री में जीती है डेविल थ्रोन

आप यह पढ़कर चौंक सकते हैं लेकिन यह पूरी तरह से सच है कि थ्रोनी डेविल दुनिया की उन खास प्रजातियों में शामिल है जो भीषण गर्मी में भी अपने आपको जिंदा रख सकते हैं. ऐसे जानवर सहारा के रेगिस्तान से लेकर थार के मरुस्थल में आसानी से जिंदा रह सकते हैं. अगर थ्रोनी डेविल की बात करें तो यह छिपकली आस्ट्रेलिया के रेगिस्तान में रहती है जहां का औसत तापमान 32 से 40 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. 1960 में यहां का तापमान 50.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. लेकिन इतने गर्म रेगिस्तान में भी यह छिपकली आसानी से जी लेती है.

कैसे पीती है खाल से पानी

रिसर्चर्स के अनुसार आस्ट्रेलियन डेजर्ट की थ्रोनी डेविल अपनी खाल के जरिए पानी पीती रहती है. दरअसल इस जीव ने कालांतर में एक ऐसी खाल विकसित कर ली है जिसके जरिए वह पत्तियों पर जमी ओस और रेत में मौजूद नमी को सोख लेता है. इसके बाद धीरे-धीरे यह पानी खाल से होते हुए छिपकली के मुंह तक पहुंच जाता है. यही नहीं जब यह छिपकली पानी सोख रही होती है तो इसकी त्वचा का रंग गहरा होने लगता है.

Hindi News from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk