गुजरात को मिली दूसरी जीत
आइपीएल-10 के 23वें मुकाबले में शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में गुजरात लायंस और मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने थीं। मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 187 रनों का स्कोर खड़ा किया और गुजरात के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी गुजरात की टीम को सुरेश रैना (84) ने अपनी कप्तानी पारी के दम पर जीत दिलाई। गुजरात ने 18.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया और 4 विकेट से मैच जीता।
IPL 2017 : जोरदारी पारी के साथ बटलर ने मुंबई इंडियंस को दिलाई जीत, किंग्स इलेवन को दी मात

केकेआर ने दिया अच्छा लक्ष्य
कोलकाता की टीम ने एक बार फिर पुछल्ले बल्लेबाज सुनील नरेन को कप्तान गौतम गंभीर के साथ ओपनिंग करने की जिम्मेदारी थमाई और इसका नतीजा भी शानदार निकला। सुनील नरेन ने एक और बार अपनी बल्लेबाजी से विरोधी टीम को हैरान कर दिया। नरेन ने 17 गेंदों पर 42 रनों का ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 1 छक्का और 9 चौके शामिल रहे। जब वो आउट हुए तब तक उनकी टीम का स्कोर सही दिशा में चल निकला था। इसके बाद गंभीर और रॉबिन उथप्पा ने भी अर्धशतकीय साझेदारी की लेकिन गंभीर 12वें ओवर में 33 रन बनाकर रैना के हाथों कैच आउट हो गए। उथप्पा ने आउट होने से पहले 48 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली। इसके बाद दो और विकेट (मनीष पांडे और यूसुफ पठान) अंतिम ओवर में गिरे लेकिन तब तक कोलकाता का स्कोर 187 रन तक पहुंच गया। गुजरात की तरफ से प्रवीण कुमार, जेम्स फॉकनर, बासिल थांपी और सुरेश रैना ने एक-एक विकेट हासिल किया।
IPL 2017: रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रनों से हराया

ipl 2017: कप्‍तान रैना की शानदार पारी की बदौलत gl ने kkr चार विकेट से दी मात

कप्तान रैना की पारी से मिली गुजरात को जीत
188 रन बनाने के इरादे के साथ मैदान में उतरी गुजरात की टीम को ओपनर्स (एरॉन फिंच और ब्रैंडन मैकुलम) ने शुरुआत तो अच्छी दी लेकिन फिंच 15 गेंदों पर 31 रन बनाकर कैच आउट हो गए। उन्हें कूल्टर-नाइल की गेंद पर मनीष पांडे ने कैच आउट किया। इसके बाद मैकुलम भी 17 गेंदों पर 33 रनों की धुआंधार पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। जबकि कुछ ही देर में दिनेश कार्तिक (3) भी सस्ते में कूल्टर-नाइल की गेंद पर गंभीर के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद इशान किशन (4) और फिर ड्वेन स्मिथ (5) भी कुछ खास योगदान किए बना पवेलियन लौट गए। इशान को कुलदीप यादव ने जबकि स्मिथ को उमेश यादव ने आउट किया। हालांकि एक छोर पर कप्तान सुरेश रैना मजबूती से टिके रहे और उन्होंने 46 गेंदों पर 84 रनों की धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। जडेजा (नाबाद 19) और फॉकनर (नाबाद 4) ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर अपनी टीम को जीत दिला दी। कोलकाता की तरफ से नाथन कूल्टर-नाइल और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए जबकि क्रिस वोक्स और उमेश यादव ने एक-एक विकेट हासिल किया।
IPL 2017 : 20वां मैच रॉयल चैलेंजर्स टीम बैंगलोर के नाम, बेहतरीन 21 रनों से दी गुजरात लॉयन्स को चटाई धूल

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk