अभी पासपोर्ट के डॉक्यूमेंट को जांच के लिए भेजा जाता है गाजियाबाद

विदेश मंत्रालय के फैसले से जल्द बनेगा पासपोर्ट

Meerut। अब आपके पासपोर्ट के डॉक्यूमेंट्स के फाइल की जांच भी डाकघर में होगी। जिससे पासपोर्ट बनने की प्रक्रिया और जल्द होगी। यानि अब पासपोर्ट से जुड़ी सारी प्रक्रिया अब मेरठ में ही पूरी होगी।

गाजियाबाद जाती थी फाइलें

दरअसल, अभी पासपोर्ट के डॉक्यूमेंट को स्कैन करके जांच के लिए मुख्यालय ऑफिस गाजियाबाद भेजा जाता है, लेकिन जल्द ही यह जांच मेरठ के डाकघर में की जाएगी। जिससे पासपोर्ट बनने की प्रक्रिया में भी तेजी आएगी।

जल्द खुलेगा सेंटर

पासपोर्ट के डॉक्यूमेंट की जांच के लिए विदेश मंत्रालय द्वारा शहर के मुख्य डाकघर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में इसका सेंटर खोला जाएगा। इसके लिये अभी कार्य चल रहा है। उम्मीद है कि दो माह इसे पूरा कर लिया जाएगा।

जल्द बनेंगे पासपोर्ट

सहायक पासपोर्ट अधिकारी रंजन वर्मा ने बताया कि अभी तो आवेदक के कागजों को स्कैन करके मुख्य कार्यालय भेजते हैं। उसमें काफी समय लगता है। लेकिन विदेश मंत्रालय के इस फैसले से आवेदक के पासपोर्ट के बनने में कम समय लगेगा।