पांच बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का अंक

भारत की ओर से सबसे ज़्यादा रन लोकेश राहुल (90) ने बनाए। राहुल के अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज़ इस पिच पर नहीं टिक सका। पांच बल्लेबाज तो दहाई का अंक भी नहीं छू सके। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ स्टीव ओ कीफ ने दोनों पारियों में 6-6 विकेट लेकर भारत की कमर तोड़ी थी। तो दूसरे टेस्ट में ये कंगारुओं की तरफ से ये भूमिका निभाई उनके ऑफ स्पिन गेंदबाज़ नाथन लॉयन ने। लॉयन ने भारत के 8 बल्लेबाज़ों का शिकार किया और वो भी सिर्फ 50 रन देकर।

ind vs aus : भारत को 189 रन पर समेटकर इस ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज ने बना दिया रिकॉर्ड

लॉयन ने किया करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

नाथन लॉयन ने भारत के खिलाफ बेंगलुरू में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। लॉयन ने 22.2 ओवर गेंदबाज़ी की जिसमें उन्होंने 4 ओवर मेडन फेंके और सिर्फ 50 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए। लॉयन का ये प्रदर्शन किसी भी विदेशी गेंदबाज़ द्वारा भारत में किया गया ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले साउथ अफ्रीका के लांस क्लूज़नर ने 1996 में कोलकाता में 64 रन देकर 8 विकेट झटके थे। लेकिन लयॉन ने बेंगलुरू में क्लूज़नर को पीछे छोड़ दिया।

ind vs aus : भारत को 189 रन पर समेटकर इस ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज ने बना दिया रिकॉर्ड

10 विकेट लेने से चूके

बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में लयॉन ने भारत के 8 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई। लयॉन ने पुजारा, विराट, रहाणे, अश्विन, साहा, जडेजा, राहुल और इशांत शर्मा के विकेट झटके। बेंगलुरू टेस्ट की पहली पारी में नाथन लॉयन एक बड़े रिकॉर्ड से चूक गए। लॉयन टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने के बड़े रिकॉर्ड से चूक गए। क्योंकि अभिनव मुकुंद को स्टार्क ने तो करुण नायर को ओ कीफ ने आउट कर दिया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk