बचपन की दोस्त हैं राधिका
क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने 26 सितंबर 2014 को अपनी गर्लफ्रेंड राधिका संग शादी रचाई थी। राधिका मूल रूप से पुणे की हैं। यह रिश्ता दोनों परिवारों की सहमति से तय हुआ है। रहाणे और राधिका की शादी अरेंज्ड जरूर है, लेकिन दोनों की पहचान काफी पुरानी है। रहाणे ने अपने ही इलाके में रहने वाली राधिका धोपावकर के साथ सात फेरे लिए। दोनों मुंबई के मुलुंड इलाके में रहते हैं। रहाणे और धोपावकर परिवार एक दूसरे को कई सालों से जानते हैं।
 
'पड़ोसन' को पटाकर अजिंक्‍य रहाणे ने रचाई थी शादी
पहला प्यार और फिर शादी
शादी के वक्त रहाणे ने अपने सोशल नेटवकिंग एकाउंट पर भी राधिका को अपनी बेस्ट फ्रेंड बोलकर संबोधित किया था। उन्होंने लिखा था, अब मैं अपनी दोस्त और पहले प्यार राधिका के साथ ऑफिशियली मैरिड हूं। खैर रहाणे का यह लेडी लक उनके करियर को नई ऊंचाईयों पर ले जा रहा है।

क्रिकेटर के साथ-साथ कराटे में भी चैंपियन
यह बहुत कम लोग जानते हैं कि अजिंक्य रहाणे एक बेहतर क्रिकेटर तो हैं, साथ ही वह कराटे में ब्लैक बेल्ट भी हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा रहाणे के नाम आईपीएल में एक ओवर में लगातार 6 चौके मारने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। क्रिकेट के प्रति रहाणे कितना समर्पित है इसका अंदाजा उस एक घटना से पता चलता है, जब वह आठ साल के थे। मुंबई में एक घरेलु मैच खेलते हुए रहाणे जब बैटिंग कर रहे थे तो उनसे दोगुनी उम्र के एक बॉलर ने उन्हें ओवर की पहली गेंद पर बाउंसर मारा जो रहाणे के हेलमेट से टकरा गई। गेंद इतनी तेज लगी थी कि रहाणे रोने लगे थे लेकिन उसके बाद अगली 5 गेंदों में रहाणे ने उसी बॉलर को 5 चौके जड़ डाले थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk