फिरकी में फंस गए प्रोटीज
तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज एक बार फिर से दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर पूरी तरह से हावी हैं। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 310 रन का लक्ष्य रखा था। दूसरी पारी में भारत को पहली सफलता अश्विन ने दिलाई। अश्विन ने सीरीज में पांचवीं बार द.अफ्रीकी ओपनर वेन जिल को आउट करने में सफलता हासिल की। इसके बाद अमित मिश्रा ने नाइटवॉचमैन इमरान ताहिर को एलबीडब्ल्यू करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई। एल्गर के रूप में दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा। उन्हें अश्विन ने 18 रन पर पुजारा के हाथों कैच आउट करवाया। एबी डीविलियर्स दूसरी पारी में भी फेल रहे। उन्हें अश्विन ने 9 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। कप्तान अमला ने पिच के हिसाब से कमाल की पारी खेली और 39 रन बनाए। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए डू प्लेसिस के साथ मिलकर 72 रनों की साझेदारी की। बेहद संभलकर बल्लेबाजी कर रहे डू प्लेसिस को मिश्रा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। मिश्रा ने प्लेसिस को 39 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। अश्विन ने डुमिनी को 19 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। अश्विन ने विलास को आउट कर दूसरी पारी में अपना पांचवां विकेट पूरा किया। विलास ने 12 रन बनाए।

अश्विन ने झटके 5 विकेट
बताते चलें कि नागपुर टेस्ट में दूसरे दिन भारतीय स्पिनर्स ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी। रविचंद्रन अश्विन ने कल भी 5 विकेट लेकर प्रोटीज को समेटने में मुख्य भूमिका निभाई। वहीं जडेजा ने भी 4 विकेट लेकर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को वापसी का कोई मौका नहीं दिया था। अफ्रीकी बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स के आगे मजबूर नजर आए आलम यह था कि टीम के 8 बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से जेपी डुमिनी ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। और आलम यह था कि साउथ अफ्रीका की पहली पारी 79 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk