Agency: श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में लंबी छलांग लगाई है। जहां एक ओर टीम के चार बल्लेबाज टॉप-10 में पहुंच गए हैं, जिनमें चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे शामिल हैं। वहीं आखिरी टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे हार्दिक पांड्या ने करियर की बेस्ट रैंकिंग्स हासिल की है तो मैन ऑफ द सिरीज रहे शिखर धवन ने भी 10 पायदान की लंबी छलांग लगाई। हालांकि बॉलर्स रैंकिंग्स में टॉप पर कायम रवींद्र जडेजा आलराउंडर्स में अपनी टॉप प्लेस बचाने में नाकाम रहे।

 

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग्स में आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ अभी भी पहले स्थान पर कायम हैं। चेतेश्वर पुजारा पाल्लेकेले टेस्ट में ज्यादा योगदान नहीं दे पाए और एक स्थान के नुकसान से चौथे स्थान पर चले गए हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पांचवें स्थान पर बरकरार हैं। केएल राहुल दो स्थान के फायदे से नौवें और अजिंक्य रहाणे चार स्थान के नुकसान से दसवें स्थान पर चले गए हैं। राहुल ने इसी साल जुलाई में पहली बार करियर की बेस्ट नौवीं रैंकिंग हासिल की थी। हालांकि उनके मौजूदा 761 रेटिंग प्वॉइंट्स उनके करियर में अब तक के बेस्ट हैं। टॉप-10 में केन विलियमसन तीसरे, जॉनी बेयरस्टो छठे, अजहर अली सातवें और हाशिम अमला आठवें स्थान पर हैं। इन सभी को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। डेविड वॉर्नर टॉप-10 से बाहर होकर 11वें स्थान पर हैं।

दुनिया के सबसे खतरनाक इन 5 गेंदबाजों का सामना करने में होती थी बल्लेबाजों की हालत खराब

 

टॉप-10 से बाहर शिखर धवन 10 स्थान के फायदे से 28वें और तीसरे टेस्ट में ताबड़तोड़ सेंचुरी लगाने वाले हार्दिक पांड्या 45 स्थानों के जबरदस्त फायदे से 68वें स्थान पर चले गए हैं। धवन ने तीन टेस्ट मैचों की सिरीज में दो सेंचुरीज की मदद से सबसे ज्यादा 358 रन बनाए थे। वहीं हार्दिक ने तीसरे और आखिरी टेस्ट में 96 गेंदों पर 108 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इसके अलावा ऋद्धिमान साहा (45वें) और रविचंद्रन अश्विन (49वें) को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है, जबकि रवींद्र जडेजा 51वें स्थान पर बरकरार हैं। श्रीलंका से दिनेश चंडीमल दो स्थान के फायदे से 33वें और निरोशन डिकवेला 7 स्थान के फायदे से 61वें स्थान पर हैं। एंजेलो मैथ्यूज 19वें, कुसल मेंडिस 22वें, दिमुथ करुनारत्ने 30वें और उपुल थरंगा 58वें स्थान पर हैं।

वन डे सीरीज से पहले विराट से मिलने श्रीलंका पहुंची अनुष्का, ‘विरुष्का’ की तस्वीर हुई वायरल

 

टीम रैंकिंग्स में टीम इंडिया ने टॉप और श्रीलंका ने सातवां स्थान बरकरार रखा है। हालांकि इंडिया को दो प्वॉइंट्स का फायदा हुआ है और 125 प्वॉइंट्स के साथ उसने साउथ अफ्रीका पर अपनी बढ़त को 15 प्वॉइंट्स का कर दिया है। इस बीच इंग्लैंड गुरुवार से शुरू हो रही तीन टेस्ट की सिरीज में वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगा और अगर उसे अपना तीसरा स्थान बरकरार रखना है तो सिरीज जीतनी होगी। बांग्लदेश और आस्ट्रेलिया के बीच भी दो टेस्ट मैचों की सिरीज होनी है और अगर आस्ट्रेलिया 2-0 से जीत दर्ज करता है तो उसके 101 प्वॉइंट्स तक हो सकते हैं।

 

ये हैं टॉप 10 बल्लेबाज: बल्लेबाज - रेटिंग प्वॉइंट्स

स्टीव स्मिथ (आस्ट्रेलिया) 941

जो रूट  (इंग्लैंड) 891

केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)      880

चेतेश्वर पुजारा (इंडिया)   876

विराट कोहली    (इंडिया)   806

जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड)   772

अजहर अली     (पाकिस्तान)     769

हाशिम अमला   (साउथ अफ्रीका) 764

केएल राहुल (इंडिया)     761

अजिंक्य रहाणे (इंडिया) 760

एक मैच 19 विकेट - एक रिकॉर्ड, जो 61 साल से कोई नहीं तोड़ पाया

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk