स्िथतियां उलट गईं
जी हां कल अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप कबड्डी के फाइनल मुकाबले में हर किसी की नजरें अटकी थीं। स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था। ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, अर्जेंटीना और इंग्लैंड को हराकर सेमी फाइनल में पहुंचे भारत का प्रदर्शन तो शानदार होना ही था। यहां पर उसका मुकाबला ईरान की टीम से होने वाला था। ऐसे में शुरुआत में तो ईरान ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और भारत से काफी आगे निकल गया था। ईरान के अबुल फजल मेराज शेख़ और गुलाम अब्बास भारत पर दबाव बना रहे थे। हालांकि इस बीच वहीं भारतीय कप्तान अनूप कुमार, मंजीत, सुरजीत और संदीप लगातार चूक करने में पीछे नही थे।

कबड्डी में ईरान को पटकनी दे भारत बना वर्ल्ड चैंपियन,जानें क्‍या किया अजय ठाकुर ने...

पीएम ने दी बधाई
बावजूद इसके मैच के फर्स्ट हाफ में भारत ईरान को रोकने में नाकायाब रहा लेकिन बाद में स्िथतियां उलट गईं। भारत ने दूसरे हाफ में काफी तेजी से वापसी की।भारत की ओर से अजय ठाकुर ने बिल्कुल फिल्मों के हीरो वाला रोल प्ले किया। 17 रेड में अजय ने कुल 12 और नितिन तोमर ने 6 रेड प्वाइंट हासिल किए। इस पूरे वर्ल्ड कप में उन्होंने 70 से ज्यादा प्वाइंट हासिल किए हैं। शायद इसी वजह से फाइनल मुकाबले में भारत ने ईरान को 38-29 से हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। इस जीत के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी। वहीं कल की जीत के बाद पूरे देश में जश्न मनाया लेकिन हिमाचल प्रदेश में इसकी खुशी दोगुनी देखने को मिली है।

कबड्डी में ईरान को पटकनी दे भारत बना वर्ल्ड चैंपियन,जानें क्‍या किया अजय ठाकुर ने...

अजय बने हीरो
अजय ठाकुर हिमाचल के नालागढ़ स्थित दभोटा गांव के निवासी हैं। एशियन गेम्स में इंडिया टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके अजय ने 2005 से मई 2007 तक बिलासपुर में कबड्डी की बारीकियां सीखीं थी। उन्होंने जूनियर नेशनल कबड्डी में कई खिताब अपने नाम किए हैं। आज इनके बड़ी संख्या में फैंस हो गए हैं। बतादें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब भारत ने ईरान को हराया है। इससे पहले भारत दो बार वर्ल्ड कप में उसे और हरा चुका है। भारत ने ईरान को 2004 में 55-27 और 2007 में 29-19 से हराया था। ये दोनों मुकाबले मुंबई पनवेल में खेले गए थे। इतना ही नहीं भारत ने कबड्डी में अब तक एक दो नहीं बल्कि पूरे आठ गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं।

Sports News inextlive from Sports News Desk