पांड्या बन रहे नए सिक्सर किंग
छरहरी काया वाले हार्दिक पांड्या जब बड़े-बड़े छक्के लगाते हैं। तो विरोधी टीम के साथ-साथ दर्शक भी दंग रह जाते। पांड्या का खेलने का स्टाईल बिल्कुल अलग है। टीम किसी भी परिस्थिति में हो, पांड्या अपना नैचुरल गेम खेलते हैं। यही वजह है कि वह अभी तक सक्सेस भी हुए। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांड्या ने 7वें नंबर पर आकर 66 गेंदों में 83 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 5 चौके लगाए। साथ ही पांड्या ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना दिया।

पांड्या ने चार बार लगाए हैं लगातार तीन छक्के :


1. गेंदबाज एडम जंपा :
चेन्नई में खेले गए पहले वनडे में हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जंपा की जमकर धुनाई की। पांड्या ने जंपा के एक ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए। यह तीनों छक्के इतने जबर्दस्त थे कि दर्शकों की आंखें खुली रह गईं।

2. गेंदबाज मलिंदा पुष्पकुमारा :
वनडे तो छोड़िए, टेस्ट में भी कोई बल्लेबाज लगातार तीन छक्के मार दे। ऐसा कम ही देखने को मिलता। अभी हाल ही में जब भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर गई थी। वहां पल्लेकेल मैदान में पांड्या ने श्रीलंकाई स्पिनर पुष्पकुमारा के एक ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगाई थी।
जरा अलग है हार्दिक पांडया का यह हैट्रिक रिकॉर्ड
3. गेंदबाज इमाद वसीम :
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी पांड्या का बल्ला खूब चला था। पाकिस्तानी गेंदबाज इमाद वसीम जोकि भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान कर रहे थे। लेकिन पांड्या के आगे उनकी एक न चली। हार्दिक ने इमाद के एक ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए।

4. गेंदबाज शादाब खान :

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और पाक फिर आमने-सामने हुए। इस बार पांड्या के निशाने पर थे पाक गेंदबाज शादाब खान। जिनके एक ओवर में हार्दिक ने छक्कों की हैट्रिक लगाई थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk