ind vs aus : 37 साल पहले जो काम कपिल देव ने किया था,आज वही जडेजा ने दोहराया

ऐसे तीसरे खिलाड़ी बने जडेजा

रवींद्र जडेजा ने इस सीजन में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल दिखाया है। धर्मशाला में उन्होंने करियर की सातवीं फिफ्टी ठोकी, जो ऐसे समय आई है, जब टीम इंडिया को इसकी खासी जरूरत थी। विश्व क्रिकेट में जडेजा सहित तीन खिलाड़ी ही ऐसे हैं, जिन्होंने किसी सीजन विशेष में 500 से अधिक रन बनाने के साथ ही 50 से अधिक विकेट भी लिए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन ने 2008-09 के सीजन में और भारत के ही कपिल देव ने 1979-80 के सीजन में यह कमाल किया था।

ind vs aus : 37 साल पहले जो काम कपिल देव ने किया था,आज वही जडेजा ने दोहराया

यह है सर्वश्रेष्ठ पारी

जडेजा की इस पारी को उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी माना जा सकता है। दरअसल इस पारी ने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी के आधार पर बढ़त दिलाने में अहम योगदान दिया। गौरतलब है कि जडेजा घरेलू क्रिकेट में तीन तिहरे शतक बना चुके हैं लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक एक भी शतक उनके नाम नहीं है। टेस्ट में सात (धर्मशाला की पारी को मिलाकर)और वनडे में 10 अर्धशतक जरूर उनके नाम पर दर्ज है।

ind vs aus : 37 साल पहले जो काम कपिल देव ने किया था,आज वही जडेजा ने दोहराया

साहा ने भी पूरा साथ निभाया

एक तरफ जहां जडेजा खुलकर बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं दूसरे छोर पर साहा विकेट को बखूबी संभाले थे। साहा और जडेजा ने सातवें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की। यह जोड़ी भारत के लिए संकटमोचक साबित हुई। क्योंकि भारत को 32 रनों की बढ़त मिल गई है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk