1. विराट कोहली
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन काफी बेहतर है। कोहली ने कंगारु के अगेंस्ट 10 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 423 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका औसत 70.50 का रहा। हालांकि विराट के बैट से कोई शतक तो नहीं निकला लेकिन वह 4 अर्धशतक लगा चुके हैं।
indvsaus : टी-20 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले 10 बल्‍लेबाज,सिर्फ एक ने लगाया है शतक
2. एरोन फिंच
ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर बल्लेबाज एरोन फिंच ने सात मैच खेलकर 47.71 की औसत से 334 रन बनाए हैं। फिंच के खाते में 2 हॉफसेंचुरी शामिल हैं और उनका सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर 89 रन है।
indvsaus : टी-20 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले 10 बल्‍लेबाज,सिर्फ एक ने लगाया है शतक
3. शेन वाटसन

ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज शेन वाटसन ने 8 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 50 की औसत से 302 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक बनाए। वाटसन का सर्वाधिक इंडिविजुअल स्कोर 124 रन है।
indvsaus : टी-20 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले 10 बल्‍लेबाज,सिर्फ एक ने लगाया है शतक
4. युवराज सिंह
भारत के सिक्सर किंग युवराज सिंह भी कंगारु गेंदबाजों की धुनाई करने में माहिर हैं। युवी भले ही टीम से बाहर हों लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 टी-20 खेले हैं जिसमें उनके नाम 283 रन दर्ज हैं। युवी ने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर 77 रन है।
indvsaus : टी-20 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले 10 बल्‍लेबाज,सिर्फ एक ने लगाया है शतक
5. रोहित शर्मा
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कंगारुओं के खिलाफ 14 टी-20 खेले हैं। इस दौरान हिटमैन रोहित ने 27 की औसत से कुल 275 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 79 रन है।
indvsaus : टी-20 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले 10 बल्‍लेबाज,सिर्फ एक ने लगाया है शतक
6. एमएस धोनी
भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 14 मैच खेलकर 38 की औसत से 231 रन बनाए। धोनी ने हालांकि कंगारुओं के खिलाफ एक भी अर्धशतक नहीं लगाया। उनका सर्वाधिक स्कोर 48 रन है।
indvsaus : टी-20 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले 10 बल्‍लेबाज,सिर्फ एक ने लगाया है शतक
7. डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भारत के अगेंस्ट 8 मैच खेले हैं। इस दौरान वार्नर ने 31 की औसत से 218 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 72 रन है।
indvsaus : टी-20 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले 10 बल्‍लेबाज,सिर्फ एक ने लगाया है शतक
8. गौतम गंभीर
बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज गौतम गंभीर का कंगारुओं के खिलाफ प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। गंभीर ने 7 मैच खेलकर 33 की औसत से 198 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट 63 रन है।
indvsaus : टी-20 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले 10 बल्‍लेबाज,सिर्फ एक ने लगाया है शतक
9. सुरेश रैना
भारत के बांए हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने 10 मैच खेलकर 24 की औसत से 170 रन बनाए। उनका बेस्ट 49 रन है।
indvsaus : टी-20 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले 10 बल्‍लेबाज,सिर्फ एक ने लगाया है शतक
10. शिखर धवन
भारतीय टीम के गब्बर यानी शिखर धवन ने कंगारुओं के खिलाफ 6 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 133 रन बनाए हैं उनका बेस्ट स्कोर 42 रन है।
indvsaus : टी-20 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले 10 बल्‍लेबाज,सिर्फ एक ने लगाया है शतक

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk