डेब्यू मैच में कुलदीप का जलवा

कुलदीप यादव ने अपनी उपयोगिता साबित करते हुए खतरनाक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को टेस्ट करियर का पहला शिकार बनाया। उन्होंने वॉर्नर को (56 रन) रन पर चलता किया। इसके बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब और ग्लेन मैक्सवेल भी कुलदीप की गेंदों को समझ नहीं सके और बोल्ड हो गए। अपने डेब्यू मैच में कुलदीप ने अब तक तीन विकेट अपने नाम कर लिए हैं।

ind vs aus : इंडियन चाइनामैन कुलदीप ने डेब्‍यू मैच में झटके 4 विकेट,ऑस्‍ट्रेलिया 300 पर ऑलआउट

उपमहाद्वीप का इकलौता भारतीय चाइनामैन गेंदबाज

कुलदीप यादव भारत के इकलौते लेफ्ट ऑर्म चाइनामैन गेंदबाज हैं। यही नहीं उपमहाद्वीपों में भी उनके अलावा कोई और भारतीय गेंदबाज इस तरह की गेंदबाजी नहीं करता।

कानपुर के रहने वाले हैं कुलदीप

कानपुर के कुलदीप यादव आईपीएल के दौरान चर्चा में आए थे, जब उन्होंने मुंबई इंडियंस के एक प्रैक्टिस मैच में सचिन तेंदुलकर को चकमा दे दिया था। सचिन जब आए, तो उनके सामने एक अंजान-सा युवा गेंदबाज था। उसने गेंद फेंकी।  गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई और तेजी से अंदर की ओर आई और सचिन का मिडिल स्टंप उड़ गया। जिसके बाद सचिन इस गेंदबाज के फैन हो गए।

ind vs aus : इंडियन चाइनामैन कुलदीप ने डेब्‍यू मैच में झटके 4 विकेट,ऑस्‍ट्रेलिया 300 पर ऑलआउट

कौन होते हैं चाइनामैन गेंदबाज

जब बाएं हाथ का स्पिनर गेंद को अंगुलियों की बजाय कलाई से स्पिन कराता है, तो उसे 'चाइनामैन बॉलर' कहते हैं। यह टर्म साल 1933 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान आया था, जब वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के अनऑर्थोडॉक्स बॉलर एलिस अचॉन्ग ने इंग्लैंड के बैट्समैन वाल्टर रॉबिन्स को ऑफ स्टंप के बाहर से गेंद को टर्न कराकर बोल्ड कर दिया था। चौंकाने वाली गेंद पर बोल्ड होने के बाद रॉबिन्स ने पैवेलियन लौटते समय झल्लाकर अंपायर से एलिस के लिए अपशब्दों के साथ 'चाइनामैन' शब्द का प्रयोग किया था। वास्तव में एलिस चीनी मूल के खिलाड़ी थे, जो वेस्टइंडीज के लिए खेलते थे। इसी के बाद से अजीबोगरीब एक्शन वाले ऐसे गेंदबाजों को 'चाइनामैन बॉलर' कहा जाने लगा।

चौथे टेस्ट में चोटिल कोहली को दिया गया पानी पिलाने का काम

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk