1. सचिन तेंदुलकर :
बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी पर कंगारुओं के खिलाफ सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। सचिन ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध कुल 4 मैच खेले और 53 की औसत से 212 रन बनाए। हालांकि तेंदुलकर यहां कभी शतक नहीं लगा पाए। उनका सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर 89 रन है।
indvsaus : चिन्‍नास्‍वामी में कौन है सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाला भारतीय बल्‍लेबाज,यहां कोहली होते हैं जीरो पर आउट
2. रोहित शर्मा :
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए यह मैदान काफी लकी है। हिटमैन रोहित ने इस मैदान पर कंगारुओं के खिलाफ सिर्फ एक वनडे खेला और उसमें शानदार 209 रन बनाए थे। इस पारी के दौरान रोहित ने 16 छक्के और 12 चौके जड़े थे।
indvsaus : चिन्‍नास्‍वामी में कौन है सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाला भारतीय बल्‍लेबाज,यहां कोहली होते हैं जीरो पर आउट
3. राहुल द्रविड़ :
भारत के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने भी बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट 4 वनडे खेले। जिसमें उन्होंने 40 की औसत से कुल 120 रन बनाए। सचिन और रोहित के अलावा राहुल ही तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस मैदान पर 100 से ज्यादा रन बनाए हैं बाकि बल्लेबाज तो सिर्फ दहाई के अंक तक ही पहुंचे।
indvsaus : चिन्‍नास्‍वामी में कौन है सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाला भारतीय बल्‍लेबाज,यहां कोहली होते हैं जीरो पर आउट
4. वीरेंद्र सहवाग :

भारत के भूतपूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने चिन्नास्वामी मैदान पर 2 वनडे खेले। हालांकि उन्होंने हर बार की तरह अपनी इन दो पारियों में कंगारू गेंदबाजों की धुनाई तो नहीं की, लेकिन उनके खाते में 97 रन दर्ज हैं।
indvsaus : चिन्‍नास्‍वामी में कौन है सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाला भारतीय बल्‍लेबाज,यहां कोहली होते हैं जीरो पर आउट
5. विराट कोहली :
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने इस मैदान पर कंगारुओं के खिलाफ अभी तक खाता नहीं खोला। कोहली ने पिछली बार साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान पर वनडे खेला था। बदकिस्मती से कोहली उस मैच में शून्य पर आउट हो गए थे। फिलहाल वह गुरुवार को खेले गए वनडे में इस प्रदर्शन को सुधारना जरूर चाहेंगे।
indvsaus : चिन्‍नास्‍वामी में कौन है सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाला भारतीय बल्‍लेबाज,यहां कोहली होते हैं जीरो पर आउट

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk