सभी फॉर्म में

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के ओपनर रॉबिन उथप्पा और आजिंक्य रहाणे ने शानदार पार्टनरशिप करते हुए अर्धशतक जड़े जो कि ये बात जाहिर करता है कि दोनों का अच्छी फार्म में हैं और ये टीम के लिए अच्छे संकेत है. हालांकि वन डाउन पर बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा अंपायर के खराब फैसले का शिकार हुए मगर उनकी क्षमता को किसी भी लिहाज से कम नहीं आंका जा सकता. टीम में इनके बाद बल्लेबाजी के लिए आने वाले खिलाड़ी चाहे वो टीम के कैप्टन सुरेश रैना हों या फिर रिद्धिमान साहा और अंबाती रायडू सभी खिलाड़ी इस वक्त फॉर्म में हैं और इनका आईपील 7 में भी प्रदर्शन शानदार रहा है.

विकेट के साथ खूब लुटाए रन

ऐसे में ये खिलाड़ी टीम को किसी भी हालात से उबारने की पूरी क्षमता रखते हैं. हालांकि बल्लेबाजी के जैसी टीम की गेंदबाजी अपनी लय में नजर आती नहीं दिखाई पड़ती है. भारतीय गेंदबाजों की शुरुआती सफलता के बाद भी पहले मैच में बांग्लादेश की टीम ने 272 का स्कोर छूने में कामयाब रही थी. वैसे डेथ ओवर्स में भारतीय गेंदबाजों ने कसी गेंदबाजी की, रन भी कम दिए और विकेट भी निकाले. पहले मैच में टीम के स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी संभालने वाले स्पिनर परवेज रसूल और अमित मिश्रा ने बेशक दो-दो विकेट हासिल किए मगर इन्होंने रन भी खूब लुटाए जिन पर इन खिलाड़ियों को काबू पाना होगा.

इन पर पाना होगा काबू

दूसरी तरफ अपनी ही सरजमीं पर टीम इंडिया के खिलाफ मैच खेल रहे बांग्लादेश के खिलाड़ी ने मैच में जीतने की पूरी ताकत लगा दी. टीम के बल्लेबाज साख तौर से एनामुल हक, कैप्टन मुशफिकर रहीम, ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और महमदुल्लाह की अच्छी बैटिंग की और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया. इन खिलाड़ियों पर टीम इंडिया को काबू पाना होगा. दूसरी तरफ बांग्लादेश के गेंदबाज मुशरफे मोर्तजा और शाकिब अल हसन टीम इंडिया के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं और पहले मैच में उन्होंने टीम के बल्लेबाजों को मुश्किल में भी डाल दिया था. इनके खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाजों को खास ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की जीत पर ब्रेक लगा सकते हैं. कुल मिलाकर एक तरफ जहां दूसरे वनडे में टीम इंडिया जीतकर सीरीज जीतने की कोशिश करेगी वहीं बांग्लादेश की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी की कोशिश करेगी.

टीमें

टीम इंडिया:

सुरेश रैना (कैप्टन), रॉबिन उथप्पा, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, अंबाती रायुडु, मनोज तिवारी, केदार जाधव, वृद्धिमान साहा, परवेज़ रसूल, अक्षर पटेल, विनय कुमार, उमेश यादव, स्टुअर्ट बिन्नी, मोहित शर्मा और अमित मिश्रा.

बांग्लदेशी टीम:

मुशफिकुर रहीम (कैप्टन), तमीम इकबाल, अनामुल हक, शमशुर रहमान, मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, नासिर हुसैन, मुहम्मद महमूदुल्लाह, मुहम्मद मिथुन, अब्दुर रज्जाक, मशरफी मुर्तजा, सोहाग गाजी, जियाउर रहमान, अल अमीन हुसैन और तस्कीन अहमद.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk