भारत का रिकॉर्ड

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच आज से नागपुर में शुरू होगा। मौजूदा सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 0-1 से पिछड़ रही है और बारिश की वजह से रद्द हुए दूसरे टेस्ट मैच में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था ऐसे में स्पिनर्स के लिए फायदेमंद मानी जानी वाली नागपुर की इस पिच पर भारतीय टीम सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। 45 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है। उसने यहां 2008 में आस्ट्रेलिया और 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का यहां बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है। वह इस मैदान पर 14 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज हैं।

6 रन से जीता

दक्षिण अफ्रीका ने नागपुर में आज तक सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है और फरवरी 2010 में खेले गए उस मैच की पहली पारी में स्टेन ने भारत के 7 बल्लेबाजों को जबकि दूसरी पारी में 3 खिलाड़ियों को आउट किया था। उनकी इस गेंदबाजी और हाशिम अमला (नाबाद 253) के दोहरे शतक के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने वो मैच पारी और 6 रन से जीता था। डेल स्टेन अभी तक फिट नहीं हुए हैं लेकिन हाशिम अमला के पास इतिहास को दोहराते हुए इस मैदान पर वापसी का मौका जरूर होगा।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk