मूसलाधार बारिश हुई

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल रविवार को वर्षा की भेंट चढ़ गया। एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी और अंपायर्स ने दोपहर 2 बजे दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी। सोमवार को अब मैच 15 मिनट पहले 9.15 बजे शुरू होगा। वर्षा के कारण दूसरे दिन का खेल समय पर शुरू नहीं हो पाया था। सुबह 9.15 बजे करीब वर्षा प्रारंभ हो गई थी। इसके बाद जब बारिश थमी तो 10.30 बजे मैच शुरू करने का निर्णय लिया, लेकिन मैच शुरू होने से पांच मिनट पहले फिर से बूंदाबांदी होने लगी जो कुछ समय बाद मूसलाधार बारिश में बदल गयी। इसके बाद वहां पर मौजूद मैदानकर्मियों ने पिच को पूरी तरह से ढक दिया इसके बाद मैच कल कराने का ऐलान किया गया है।

स्कोर रहा सम्मानजनक

बताते चलें कि दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन एबी डी'विलियर्स के 85 रनों की मदद से पहली पारी में 214 रन बनाए थे। डी'विलियर्स अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक तो नहीं बना पाए, लेकिन अपने योगदान से उन्होंने टीम के स्कोर को सम्मानजनक बनवा दिया था। इसके जवाब में शिखर धवन और मुरली विजय ने भारत को ठोस शुरुआत दिलाई और घरू टीम पहले दिन की समाप्ति तक बिना किसी नुकसान के 80 रन बना चुकी थी। 'शिखर धवन 45 और विजय 28 रन बनाकर क्रीज पर है।

inextlive from Sports News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk