मुक्तांगन कला अकादमी के नन्हें मुन्नों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

ALLAHABAD: उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र में मंगलवार को भारतीय शास्त्रीय नृत्य और पाश्चात्य नृत्य का अनूठा यानि फ्यूजन डांस का संगम देखने को मिला। मुक्तांगन कला अकादमी की ओर से आयोजित शोफिएस्टा सांस्कृतिक समारोह में सबसे पहले अकादमी से प्रशिक्षित नन्हें मुन्नें सुप्रभा सेन, मेघना सेठी, आंचल सिंह व श्रेया ने संस्था की संस्थापक अध्यक्षा स्व.संध्या सेन को समर्पित क्लासिकल डांस की मनमोहक प्रस्तुति से उपस्थित श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। उसके बाद अकादमी की सचिव शामली सेन की अगुवाई में स्तुति मिश्रा और सौम्या शुक्ला ने कथक डांस को पाश्चात्य शैली में प्रस्तुति की। दोनों कलाकारों ने अपने आकर्षक भाव भंगिमा में बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मुख्य अतिथि डॉ। कीर्तिका अग्रवाल और सिविल डिफेंस के चीफ वार्डेन अनिल कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। डॉ। अग्रवाल ने शानदार प्रस्तुति की तारीफ करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होनें कहा कि ऐसे आयोजन नई प्रतिभाओं का बेहतर मंच प्रदान करते है। जिससे भविष्य में उन्हें करियर बनाने में काफी मदद मिलती है। कार्यक्रम का संचालन संदीप सेन ने किया।