17 फिल्‍में जिन्‍हें सेंसर बोर्ड ने कर दिया बैन
Bandit Queen (1994)
शेखर कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म बैंडिट क्वीन मश्ाहूर डकैत फूलन देवी के जीवन पर आधारित थी। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यह कहकर बैन कर दिया की इसमें वल्गर कंटेट हैं।
17 फिल्‍में जिन्‍हें सेंसर बोर्ड ने कर दिया बैन
Fire (1996)
दीपा मेहता के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'फायर' में हिंदू फैमिली की दो सिस्टर-इन-लॉ को समलैंगिक बताया गया था। इस फिल्म पर शिवसेना सहित कई हिंदू संगठनों ने बहुत विरोध किया था। इसके चलते इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने बैन कर दिया।
17 फिल्‍में जिन्‍हें सेंसर बोर्ड ने कर दिया बैन
Kama Sutra - A Tale Of Love (1996)
इस फिल्म पर भी सेंसर बोर्ड ने बैन लगा दिया था। 16वीं शताब्दी पर आधारित इस फिल्म में काफी उत्तेजक सीन थे जिसके कारण इस फिल्म को भारत में नहीं रिलीज करने दिया गया था हालांकि विशेषज्ञों ने बताया था कि इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी साहा मिली थी।
17 फिल्‍में जिन्‍हें सेंसर बोर्ड ने कर दिया बैन
Urf Professor (2000)
एक और फिल्म जिसपर सेंसर बोर्ड की गाज गिरी थी वो है पंकज आडवाणी की ऊर्फ प्रोफेसर जिसमें मनोज पावहा, अंतरा माली और शर्मन जोशी ने काम किया था। इस फिल्म को वल्गर सीन और खराब लैंग्वेज के कारण सेंसर बोर्ड ने भात में बैन कर दिया था।
17 फिल्‍में जिन्‍हें सेंसर बोर्ड ने कर दिया बैन
The Pink Mirror (2003)
श्रीधर रंगायन द्वारा बनाई गई फिल्म ‘द पिंक मिरर’ सेंसर बोर्ड को इसलिए पसंद नहीं आई क्योंकि इसमें समलैंगिक लोगों के हितों की बात बताई गई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस फिल्म को काफी सराहया गया था लेकिन भारत में सेंसर बोर्ड ने इसके रिलीज बैन लगा दिया था।
17 फिल्‍में जिन्‍हें सेंसर बोर्ड ने कर दिया बैन
Paanch (2003)
अनेराग कश्यप की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से काफी अवहेलना झेलना पड़ी थी। 1997 में हुए जोशी अभ्यंकर के सीरियल मर्डर पर बेस्ड इस फिल्म पर सेंसर ने इसलिए बैन लगा दिया क्योंकि इसमें अश्लील भाषा, ड्रग्स की लत और हिंसा को दिखाया गया था।
17 फिल्‍में जिन्‍हें सेंसर बोर्ड ने कर दिया बैन
Black Friday (2004)
1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम धमाकों पर लिखी गई एक किताब पर ये फिल्म बेस्ड थी। अनुराग कश्यप द्वारा बनाई गई इस फिल्म पर सेंसर ने ये कहकर बैन लगा दिया था कि ये बहुत ही संवेदशील टॉपिक है। उस समय ये बम ब्लास्ट का केस कोर्ट में भी चल रहा था इसीलिए हाई कोर्ट ने इसए फिल्म की रिलीज पर तब तक रोक लगा दि जब तक इसपर कोई फैसला ना आ जाए।
17 फिल्‍में जिन्‍हें सेंसर बोर्ड ने कर दिया बैन
Parzania (2005)

गुजरात में इस फिल्म पर बैन लग गया था लेकिन बाकि राज्यों में इसको खूब सराहाना मिली थी। ये फिल्म गुजरात दंगों पर बेस्ड थी। इस फिल्म को नेशनल अवार्ड मिला था लेकिन पॉलिटिकल पार्टी को ये फिल्म रास नहीं आई जिसके चलते इसपर गुजरात में बैन लग गया।
17 फिल्‍में जिन्‍हें सेंसर बोर्ड ने कर दिया बैन
Sins (2005)
यह फिल्म केरल के एक पादरी पर बेस्ड थी, जिनको एक औरत से प्यार हो जाता है। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन जाते हैं। कैसे ये पादरी, समाज और धर्म की मर्यादाओं के बावजूद अपने प्यार को कायम रखता है, यही इस फिल्म की कहानी है। कैथोलिक लोगों को यह फिल्म बिलकुल भी पसंद नहीं आई थी क्योंकि उनका कहना था कि इसमें कैथोलिक धर्म को गलत ढंग से दिखाया गया है। सेंसर बोर्ड को भी इस फिल्म के एक न्यूड सीन से परेशानी थी जिसके चलते उन्होंने इस फिल्म पर बैन लगा दिया।
17 फिल्‍में जिन्‍हें सेंसर बोर्ड ने कर दिया बैन
Water (2005)
दीपा मेहता की इस फिल्म में दिखाया गया था कि सोसायटी में किस-किस परेशानी से एक विधवा को गुजरना पड़ता है, लेकिन सेंसर बोर्ड को यह कांसेप्ट पसंद नहीं आया और उन्होंने इस फिल्म पर भी बैन लगा दिया।
17 फिल्‍में जिन्‍हें सेंसर बोर्ड ने कर दिया बैन
Firaaq (2008)
ये गुजरात दंगों पर बनी दूसरी फिल्म थी जिसपर भी सेंसर बोर्ड ने बैन लगा दिया था। इस फिल्म में नंदिता दास ने बतौर एक्ट्रेस काम किया था।
17 फिल्‍में जिन्‍हें सेंसर बोर्ड ने कर दिया बैन
Gandu (2010)
आप ‘ गांडू ‘ नामक फिल्म से कुछ और उम्मीद करते हैं, तो आप निश्चित रूप से निराश हो जाओगे। ये बंगाली फिल्म एक रैप संगीत है जिसमे काफी ज्यादा इंन्टेंस सीन थे। इस फिल्म पर सेंसर ने बैन लगा दिया था क्योंकि इसमें भारतीय संवेदनाओं को ललकारा गया था।
17 फिल्‍में जिन्‍हें सेंसर बोर्ड ने कर दिया बैन
Inshallah, Football (2010)
ये एक कश्मीरी लड़के की डाक्यूमेंट्री फिल्म थी जो विदेश जाकर फुटबाल खेलना चाहता था लेकिन उसको विदेश जाने की परमिशन इसलिए नहीं मिली क्योंकि उसके पिता टेरेरिस्ट एक्टिविटीज से जुड़ा हुआ था। कश्मीरी लड़के की इसी परेशानी को इस फिल्म में दिखाया गया था। मुद्दा सेंसिटिव होने के कारण सेंसर ने इस फिल्म पर बैन लगा दिया।
17 फिल्‍में जिन्‍हें सेंसर बोर्ड ने कर दिया बैन
Dazed in Doon (2010)
इस फिल्म की कहानी एक लड़के की जिंदगी पर बेस्ड है, जो फेमस दून स्कूल में पढ़ता है और फिर जिन्दगी उसे एक अलग ही सफर पर ले जाती है। दून स्कूल मैनेजमेंट को यह फिल्म पसंद नहीं आई। उनका मानना था कि इस फिल्म से दून स्कूल की इमेज को नुकसान पहुंचा सकता है। इसी पजह को ध्यान में रखते हुए सेंसर ने इस फिल्म की रिलीज पर बैन लगा दिया।
17 फिल्‍में जिन्‍हें सेंसर बोर्ड ने कर दिया बैन
Unfreedom (2015)
लेस्बियन जोड़े पर बेस्ड इस फिल्म में कई इंटेंस सीन थे जिसके चलते सेंस ने इसपर बैन लगा दिया।
17 फिल्‍में जिन्‍हें सेंसर बोर्ड ने कर दिया बैन
India's Daughter (2015)
यह एक टेलीविजन डाक्यूमेंट्री फिल्म थी जो 2102 में हुए दिल्ली गैंग रेप पर बेस्ड थी। इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने ये कहकर बैन लगा दिया कि ये लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाएगी। इस फिल्म को बाद में ऑनलाइन रिलीज किया गया था लेकिन सरकार ने इस फिल्म को वहां से भी हटाने का र्निदेश दे दिया।
17 फिल्‍में जिन्‍हें सेंसर बोर्ड ने कर दिया बैन
Mohalla Assi (2016)
इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने किसी भी तरह की रेटींग देने से मना कर दिया। ऐसा उन्होंने क्यो किया ये पता नहीं। इस फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे वाराणसी में तीर्थ स्थान पर धर्म का धंधा चलता है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk