दौरे में शतक नहीं बना पाए रोहित शर्मा

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट के सबसे ख़तरनाक बल्लेबाज़ माने जाते हैं। बता दें कि क्रिकेट में रोहित एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं, लेकिन इस दौरे पर वे रनों के लिए तरसते नजर आ रहे हैं। क्योंकि रोहित इस दौरे में टेस्ट और वनडे मिलकार अब तक कुल सात मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने एक भी अर्द्धशतक या शतक नहीं लगाया है।

वन डे में ये रहा परफॉरमेंस

वैस तो रोहित शर्मा वनडे के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज में रोहित का बल्ला चलता नजर नहीं आ रहा है। बता दें कि रोहित ने इस सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन के ग्राउंड पर 30 गेंदों का सामना करते हुए 20 रन बनाये। इसके बाद दूसरे वनडे मैच में रोहित 17 गेंदों में 15 रन और तीसरे वनडे में छह गेंदों का सामना कर एक भी रन नहीं बना पाए हैं। कुल मिलकार रोहित शर्मा इस दौरे में ग्राउंड पर शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

रोहित को देना होगा बेहतर जवाब

बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बाद रोहित ही सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। इसके अलावा इन्हें मौक़े भी बाक़ी खिलाड़ियों से अधिक मिलते हैं। ऐसे में रोहित का ख़राब प्रदर्शन उनके करियर के लिए ठीक साबित नहीं हो सकता है। उन्हें अगले मैचों में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम और उसके कप्तान विराट कोहली को बेहतर जवाब देना होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk