- अपीलकर्ता को सुनवाई की तारीख की जानकारी मिलेगी एसएमएस से

- आयोग में ई-मेल के जरिए अपीलकर्ता दायर कर सकता है अपनी अपील

DEHRADUN: अब राज्य सूचना आयोग में अपीलकर्ता को उनकी सुनवाई की तारीख की जानकारी सीधे एसएमएस के जरिए मिल सकेगी। इसके अलावा आयोग ने बाकायदा अपीलकर्ता के लिए ई-मेल की नई व्यवस्था भी शुरू करने का फैसला लिया है। कोई भी अपीलकर्ता ई-मेल के जरिए आयोग में अपनी अपील दायर कर सकता है। लेकिन सुनवाई के लिए अपीलकर्ता को आयोग में पहुंचना जरूरी होगा।

पैसा व समय की होगी बचत

विभागों से सूचना मांगने पर संतोषजनक जवाब न मिलने पर आयोग में अपील करने वाले अपीलकर्ता को अब तक आयोग में सुनवाई के लिए बाया डाक से सूचना प्राप्त होती थी। लेकिन अब आयोग ने नई व्यवस्था शुरू की है। आयोग का कहना है कि अपीलकर्ता को सुनवाई की तारीख की जानकारी एसएमएस के जरिए हासिल हो सकेगी। जिससे कारणवश सुनवाई टल जाने या फिर किसी कारण से सुनवाई स्थगित होने में अपीलकर्ता को मदद मिल सकेगी। मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह का कहना है कि इससे सुनवाई के लिए आयोग पहुंचने वाले अपीलकर्ता का न केवल समय बच पाएगा, बल्कि सुदूरवर्ती इलाकों से पहुंचने वाले अपीलकर्ता का पैसा भी बचेगा। मुख्य सूचना आयुक्त के मुताबिक इसी क्रम में अपीलकर्ता अपनी अपील ई-मेल के जरिए भी सीधे आयोग में दर्ज कर सकता है। इसके लिए उन्होंने खुद इसकी शुरुआत की है। हालांकि मुख्य सूचना आयुक्त का कहना है कि ई-मेल से आयोग में अपील दायर होने के बाद सुनवाई के लिए अपीलकर्ता को जरूरत पड़ने पर जरूर मौजूद होना पड़ेगा।

1247 द्वितीय अपीलें शेष

राज्य सूचना आयोग के पास इस वित्तीय वर्ष में धारा 199(3)के तहत क्भ्87 सेकेंड अपील पिछली शेष थीं। जबकि क्77 नई अपीलें दायर हुई। इस पर आयोग ने तेजी से सुनवाई करते हुए भ्क्7 मामलों को निस्तारण किया। अब आयोग के पास कुल क्ख्ब्7 सेकेंड अपील शेष हैं। मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह के अनुसार इन शेष द्वितीय अपीलों को अगले तीन महीनों में निस्तारित करने के लिए आयोग ने लक्ष्य रखा है। जिसमें पर आयोग ने तेजी लानी शुरू कर दी है। बताया गया ख्00भ् से लेकर ख्0क्8 तक आयोग में ख्फ्, फ्म्ख् द्वितीय अपीलें दर्ज हुई, जिसमें से ख्क्,77भ् निस्तारित हुए। इस प्रकार से निस्तारित द्वितीय अपीलों का प्रतिश्ात 9फ्.ख्क् फीसदी रहा।

98.0फ् <द्गठ्ठद्द>त्‍‌न शिकायतों का निस्तारण

आयोग में शिकायतों की तादाद भी अच्छी खासी रही। दर्ज शिकायतों की बात की जाए तो 2005 से लेकर 2017 तक कुल 11,669 शिकायतें पंजीकृत हुई। जिसमें से कुल 11,733 श्किायतों को निस्तारण हुआ। इस प्रकार से निस्तारित शिकायतों का प्रशित 98.03 प्रतिशत रहा है।

विभागों में प्राप्त आवेदन

वर्ष---शिकायतें

2005-06--1385

2006-07--9691

2007-08--15640

2008-09--27148

2009-10--27311

2010-11--37976

2011-12--69088

2012-13--87691

2013-14--114790

2014-15--122056

2015-16--104258

2016-17--54463

(आंकड़े सूचना आयोग के नवंबर 2005 से हैं, लेकिन इसमें इस वित्तीय वर्ष के शामिल नहीं हैं )

राज्य सूचना आयोग ने एसएमएस के जरिए अपील दायर करने वालों को हेयरिंग की तारीख बताने की नई व्यवस्था शुरू की है। इसके अलावा अपीलकर्ता ई-मेल के जरिए आयोग में अपनी अपील भी दाखिल कर सकता है।

शत्रुघ्न सिंह, मुख्य सूचना आयुक्त।