PATNA: अब एक क्लिक पर मुख्यालय के आला अधिकारियों को होगी कि सरकारी भवन किस स्थिति में हैं और उन्हें किस तरह की मरम्मत की दरकार है। इसकी जानकारी भवन निर्माण विभाग के लिए एनआइसी ने इस तरह का एक पोर्टल तैयार किया है। नई व्यवस्था के तहत फिलहाल पटना में भवन निर्माण विभाग के जितने भवन हैं, उनकी तस्वीर संबंधित पोर्टल पर अपलोड की जा रही है। यही नहीं उन भवनों की तस्वीर भी इस पोर्टल पर रहेगी जिनके जीर्णोद्धार का काम चल रहा है। भवन निर्माण विभाग की परिसंपत्तियों के डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया आरंभ की गई है। इसके तहत सभी जिलाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि उनसे संबंधित जिले में सरकार की जो जमीन है, उसका पूरा विवरण वे मुख्यालय को उपलब्ध कराएं। परिसंपत्ति का विवरण आते ही उनका डिजिटाइजेशन कर दिया जाएगा। इससे सुविधा यह होगी कि मुख्यालय के स्तर पर यह आसानी से देखा जा सकेगा कि किस जिले में किस स्तर पर सरकारी जमीन उपलब्ध है। नए आवासों के निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर पाना संभव हो पाएगा।