आईपीएल के दौरान प्यार चढ़ा परवान
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमेश यादव टेस्ट हो या वनडे, भारतीय टीम की गेंदबाजी के मुख्य हथियार माने जाते हैं। पिछले सात सालों से इंटरनेशनल मैच खेल रहे उमेश ने लगातार अपनी गेंदबाजी को धारदार किया है। उमेश की निजी जिंदगी में झांके तो उनकी लव लाइफ भी कम रोचक नहीं है। उमेश और उनकी पत्नी तान्या की मुलाकात आईपीएल मैच के दौरान हुई थी। तान्या अपने एक दोस्त के साथ मैच देखने स्टेडियम आईं थी, वह दोस्त उमेश को भी जानता था। उसने तान्या को उमेश से मिलवाया और दोनों एक अच्छे दोस्त बन गए। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई।

मैच खेलते-खेलते स्‍टेडियम में बैठी लड़की को दिल दे बैठे थे उमेश,कर ली शादी

मजदूर के बेटे हैं उमेश
तान्या ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, 2012 में उमेश ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया और तान्या ने तुरंत हां कह दी। तान्या के मुताबिक उमेश बहुत ही सामान्य लड़के हैं और जमीन से जुड़े हुए है। आपको बता दें कि विदर्भ की ओर से खेलते हुए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने वाले उमेश यादव पहले क्रिकेटर हैं।

मैच खेलते-खेलते स्‍टेडियम में बैठी लड़की को दिल दे बैठे थे उमेश,कर ली शादी
उमेश के पिता एक कोयला खान मजदूर थे और उनका बचपन नागपुर के कोयला मजदूरों के गांव में बीता है। 2007 से पहले उमेश टेनिस बॉल क्रिकेट ही खेला करते थे। भारतीय टीम के स्थायी सदस्य बनने से पहले उमेश ने पुलिस की नौकरी के लिए भी आवेदन किया था।

मैच खेलते-खेलते स्‍टेडियम में बैठी लड़की को दिल दे बैठे थे उमेश,कर ली शादी

पत्नी को उमेश की यह बात करती है परेशान
साल 2013 में उमेश और तान्या की धूमधाम से शादी हो गई। तान्या बताती हैं कि उमेश बहुत संस्कारी हैं और वह जो कहती हैं, उसे वे बहुत ध्यान से सुनते हैं। अगर मैं जोर से बात करती हूं तो वो मजाक में टोक भी देता है। इसके अलावा तान्या एक बात से काफी परेशान रहती हैं। वो है उनकी लंबाई। उमेश काफी लंबे हैं जबकि तान्या की हाइट बहुत कम है।

मैच खेलते-खेलते स्‍टेडियम में बैठी लड़की को दिल दे बैठे थे उमेश,कर ली शादी



Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk