जिले में हो सकेंगी इंडियन बैडमिंटन लीग जैसी बड़ी प्रतियोगिताएं

अमिताभ बच्चन स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन व स्क्वैश कोर्ट तैयार

12 करोड़ 20 लाख 97 हजार रुपए बैडमिंटन हॉल व कोर्ट के निर्माण पर खर्च हुए

03 करोड़ 91 लाख चार हजार रुपए की लागत से बना स्क्वैश हॉल संग कोर्ट व जिम

ALLAHABAD: इलाहाबादियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। आने वाले दिनों में जिला बैडमिंटन व स्क्वैश का हब बन कर उभरेगा। जिले में आईबीएल यानी इंडियन बैडमिंटन लीग जैसे बड़े आयोजन हो सकेंगे। इसके लिए अमिताभ बच्चन स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स में बना अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन, स्क्वैश कोर्ट मुफीद साबित होगा। यूपी का यह पहला जनपद है जहां पर एक छत के नीचे स्क्वैश के पांच व बैडमिंटन के आठ कोर्ट के साथ जिम की भी सुविधा उपलब्ध है।

ट्रैक से बनेंगे फिट

कॉम्प्लेक्स के परिसर में जॉगिंग ट्रैक भी बनाया गया। इस ट्रैक को बनाने के पीछे मकसद यह है कि खिलाडि़यों को रेस के जरिए शारीरिक रूप से फिट रखा जा सके। जानकारों की मानें तो इस हॉल के बन जाने से काम्प्लेक्स की क्षमता काफी बढ़ गई है। इसका फायदा आने वाले दिनों में यहां के खिलाडि़यों को जरूर मिलेगा।

यहां हो सकती हैं ये प्रतियोगिताएं

-स्टेट चैंपियनशिप को असानी से कराने की क्षमता हो गई है।

-नेशनल व स्टेट कैंप भी यहां लगाए जा सकते हैं।

-ट्रेनिंग सेशन में एक साथ 250 खिलाडि़यों किया जा सकेगा शामिल।

काम्प्लेक्स से निकले धुरंधर खिलाड़ी

-आरके सेठ अंरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी

-सुरेश गोयल नेशनल चैंपियन व अंरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी

-संजय मेहरोत्रा अंरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी

-अभिन्नश्याम गुप्ता ओलंपियन अर्जुन अवार्डी

- सुशांत सक्सेना अंरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी

-उत्सव मिश्र अंरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी, इंडियन टीम कोच पैनल में

-अंजली प्रवार अंरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी

-निहारिका टंडन जूनियर वर्ड चैंपियन शिप खिलाड़ी

-आयुष राज गुप्ता सब जूनियर, एशियन बैडमिंटन चैंपियन शिप खिलाड़ी

इलाहाबाद के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। यूपी का यह पहला जनपद हो गया है जहां पर एक साथ बैडमिंटन के आठ व स्क्वैश के पांच कोट के साथ जिम एवं जॉगिंग ट्रैक की सुविधा उपलब्ध है। अब यहां बैडमिंटन एवं स्क्वैश की बड़ी से बड़ी प्रतियोगिता कराई जा सकती है। बेशक आने वाले दिनों में जिला बैडमिंटन व स्क्वैश का हब बन कर उभरेगा।

-संजय शर्मा, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अमिताभ बच्चन स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स