आई एक्सक्लूसिव

nadeem.akhtar@inext.co.in

RANCHI (4 Oct) : रांची में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जानेवाले पहले टी-ख्0 मैच के टिकट हाथो-हाथ बिक गए। फ् अक्टूबर को काउंटर से टिकट बेचे जाने शुरू हुए थे। ब् अक्टूबर को दिन के बारह बजते-बजते सारे टिकट बिक गए। दूसरी ओर, टिकटों की काला बाजारी तुरंत शुरू हो गई। रांची में वाट्सअप पर ऐसे कई ग्रुप सक्रिय हो चुके हैं, जहां 900 से लेकर फ्000 रुपए तक के टिकट उपलब्ध बताए जा रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से खुलेआम टिकट ब्लैक किये जा रहे हैं। 'रामनवमी' के नाम से एक ग्रुप चलता है, जिसमें कई युवाओं ने थोक के भाव में टिकट उठाने की बात कहते हुए ख्000 और फ्000 रुपए के टिकट बेचने का दावा किया है। लोगों को टिकट खरीदने के लिए आमंत्रित तक किया जा रहा है।


सुबह पांच बजे से लाइन लगकर खरीदा टिकट

रांची में सक्रिय टिकट ब्लैक करनेवालों से कुछ लोग भलि-भांति परिचित हैं। वे बताते हैं कि हर बार मैच से पहले बड़ी राशि टिकट में इनवेस्ट की जाती है। बुधवार को भी कई युवाओं को सुबह पांच बजे से ही टिकट काउंटर पर लाइन लगे देखा गया। इनमें से अधिकतर ने थोक में टिकट खरीद लिया है। जानकार बताते हैं कि, अब मैच वाले दिन यानी 7 अक्टूबर को सड़क पर ही ब्लैक में टिकट बिकेंगे। यह पहली बार नहीं, जब टिकट ब्लैक किये जा रहे हों, इससे पहले इसी साल हुए टेस्ट मैच के टिकट भी जमकर ब्लैक हुए थे। इस बार वाट्सअप और फेसबुक के जरिए खरीदार ढूंढ़े जा रहे हैं।