गुजरात लायंस के खिलाड़ी इरफान पठान सोमवार को जब होटल लैंडमार्क पहुंचे तो वो अकेले नहीं थे, बल्कि उनकी वाइफ सफा बेग और उनका बेटा इमरान पठान भी उनके साथ था।  गौरतलब है कि इरफान पठान को आईपीएल-10 की नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन आईपीएल के बीच में गुजरात लायंस ने उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ा था।  हालांकि टीम में चुने जाने के बाद भी उन्हें सिर्फ एक ही मैच में खेलने का मौका मिला।
ipl 10: बुर्के में कानपुर पहुंची इरफान पठान की बेगम,देखें एक्ससक्लूसिव तस्वीरें

बुर्के में नजर आईं सफा, प्रैम में बैठकर आया बेटा
इरफान पठान की वाइफ सफा बेग ठीक इरफान के पीछे थीं, जबकि उनका 5 महीने का उनका बेटा इमरान वाकर में था, जिसे खुद इरफान अपने हाथ से घसीट रहे थे।  इस दौरान जब लॉबी में मीडिया ने इरफान को पुकारा तो उन्होंने सभी को हैलो बोला और पोज देने लगे।  इसके बाद सीढिय़ां चढ़ते वक्त उन्होंने बेटे को गोद में ले लिया और उनकी वाइफ सफा वाकर ऊपर चढ़ाकर आगे बढ़ गई।  दिलचस्प बात ये थी कि जहां इरफान जींस और टी-शर्ट में बेहद अट्रैक्टिव दिख रहे थे, वहीं सफा बुर्के में थीं।  गौरतलब है कि सफा सऊदी अरब के जेद्दा में मॉडलिंग किया करती थीं।  हालांकि उनकी और इरफान की फैमिली बेहद धार्मिक प्रवृति की है और वो इस्लामिक रीति-रिवाजों का कड़ाई से पालन करती है।  पिछले साल दिसंबर में ही इरफान और सफा के बेटे का जन्म हुआ था, जिसे इरफान खान पठान नाम दिया गया है।
ipl 10: बुर्के में कानपुर पहुंची इरफान पठान की बेगम,देखें एक्ससक्लूसिव तस्वीरें

आ सकती है रैना की भी फैमिली
सिर्फ इरफान पठान ही नहीं, टीम के कुछ अन्य खिलाडिय़ों की फैमिली भी मैच के दौरान मौजूद रह सकती है।  मसलन, टीम के कोच ब्रैड हॉज की वाइफ भी आईपीएल में उनके साथ चल रही हैैं और वो सोमवार को होटल लॉबी में भी नजर आईं।  टीम के कप्तान सुरेश रैना की वाइफ प्रियंका और उनकी बेटी ग्र्रेसिया के भी बुधवार को कानपुर आने की संभावना है।  रैना यूपी से ही ताल्लुक रखते हैं और लखनऊ में उनका घर भी है।  साथ ही आईपीएल मैचों के दौरान उनकी वाइफ और बेटी को कई बार देखा गया है।  आईपीएल से पहले अपनी बेटी के बुखार के चलते रैना काफी बिजी थे और उन्होंने इसकी सफाई भी दी थी।  गौरतलब है कि दो साल पहले ही रैना ने नीदरलैंड में रहने वाली प्रियंका से शादी की है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk