ऐसा रहा मैच
मैच खेलते हुए पंजाब की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। दिल्ली की टीम से सैम बिलिंग्स (55) और कोरी एंडरसन (39) ने सबसे ज्यादा स्कोर बनाए। फिलहाल बता दें कि इस बार की जीत के साथ ही दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई।

पढ़ें इसे भी : हेलीकॉप्टर शॉट लगाने वाले इस क्रिकेटर पर लगा डोपिंग का आरोप

ऐसी रही शुरुआत
मैच के शुरुआत की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम की शुरुआत अच्छी रही थी। इसके बावजूद 55 रन तक दो विकेट ढेर हो चुके थे। इसके बाद रनों की रफ्तार कम होती चली गई। 18 ओवर तक टीम की ओर से 153 रन ही बनाए जा सके। वहीं आखिरी 8 बॉल में मैच फिर से पलट गया। बैट्समैन ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और दिल्ली की इनिंग में आखिरी 8 बॉल पर तीन चौके और तीन छक्के लगाए। इनकी मदद से कुल 31 रन बने।

पढ़ें इसे भी : IPL 2017: कोलकाता नाइटराइडर्स की चार मैचों में तीसरी जीत, सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों से हराया

मैन ऑफ द मैच
आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी करने उतरे क्रिस मोरिस। 8 बॉल पर इन्होंने 16, पैट कमिंस ने 6 बॉल पर 12 और कोरी एंडरसन ने 22 बॉल पर 39 रनों का योगदान किया। वहीं पंजाब की टीम की ओर से वरुण एरोन ने 2 तो वहीं करियप्पा, पटेल, मोहित और संदीप ने 1-1 विकेट लिया। इसके जवाब में पंजाब का पहला विकेट 1.4 ओवर में ही गिर गया। फिर क्या था इसके बाद तो थोड़ी-थोड़ी देर में लगातार विकेट गिरते रहे। पंजाब के लिए अक्षर पटेल (44), डेविड मिलर (24) और इयान मॉर्गन (22) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से कोरी एंडरसन 'मैन ऑफ द मैच रहे' बने।

पढ़ें इसे भी :
युवराज सिंह कब बनेंगे पापा, बता दिया उनकी पत्नी ने

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk