मुंबई टीम को ऐसे मिला पहला झटका

मैच की दूसरी पारी में मुंबई की टीम को पहला झटका पार्थिव पटेल के तौर पर लगा। पार्थिव को कुलदीप यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। उन्होंने 27 गेंदों पर 30 रन बनाए और पहले विकेट के लिए जोस बटलर के साथ 65 रन की साझेदारी की। मुंबई को दूसरा झटका अंकित राजपूत ने दिया। अंकित ने जोस बटलर को 28 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।

सुनील नरेन ने रोहित शर्मा को दिया बड़ा झटका

सुनील नरेन ने कप्तान रोहित शर्मा (02) को एलबीडब्ल्यू आउट कर मुंबई को बड़ा झटका दे दिया। हालांकि गेंद रोहित के बल्ले पर लग कर पैड पर लगी थी और अंपायर ने उन्हें गलत आउट दिया। इसके बाद क्रुणाल पांड्या (11) अंकित राजपूत की गेंद पर विकेटकीपर उथप्पा को कैच थमा गए। इसके बाद कीरॉन पोलार्ड (17) रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर कैच आउट हो गए।

पढ़ें इसे भी : IPL 2017: शुरू में लड़खड़ाने के बाद RCB ने अंतिम पलों में DD को 15 रन से हरा दिया

एक रन पर नाबाद रहे हरभजन सिंह

मुंबई की तरफ से नीतीश राणा ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर 50 रन बनाए और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। इसके बावजूद उन्हें अंकित राजपूत ने कैच आउट करवा दिया। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने गजब का खेल दिखाते हुए 11 गेंदों पर नाबाद 29 रन की पारी खेली और मुंबई को जीत दिला दी। वहीं हरभजन सिंह एक रन पर नाबाद रहे।

पढ़ें इसे भी : टी-20 में इस रिकॉर्ड को बनाने में मलिंगा को लग गए 10 साल

ipl 2017 : राणा के अर्द्धशतक ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से दिलाई केकेआर टीम पर बेहतरीन जीत

मनीष पांडे ने खेली तूफानी पारी

क्रुणाल पांड्या ने अपने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर कोलकाता को बड़ा झटका दे दिया। पांड्या ने 19 रन पर खेल रहे गंभीर को मैक्लेनेघन के हाथों कैच आउट करा दिया। इसी ओवर में रॉबिन उथप्पा 04 रन बनाकर हार्दिक पांड्या को कैच थमा बैठे और क्रुणाल पांड्या ने कोलकाता को एक ही ओवर में दो बड़े झटके दे दिए। क्रिस लिन (32) को बुमराह ने एलबीडब्ल्यू आउट कर मुंबई को तीसरी सफलता दिला दी।

पढ़ें इसे भी : IPL 2017: युवराज की बैटिंग के चलते उद्घाटन मैच में SRH ने RCB को हरा कर दोहराया इतिहास

इन खिलाड़ियों ने भी लिए ऐसे विकेट

यूसुफ पठान (06) क्रुणाल पांड्या की गेंद पर हार्दिक पांड्या को कैच थमा गए। लसिथ मलिंगा की गेंद पर सूर्य कुमार यादव (17) पोलार्ड को कैच थमा बैठे और कोलकाता को लग गया पांचवां झटका। मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे ने अपनी पारी से कोलकाता को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। मनीष ने नाबाद रहते हुए 47 गेंदों में 81 रन बनाए। सुनील नरेन एक रन बनाकर आउट हुए। मुंबई की तरफ से कृणाल पांड्या ने तीन, लसिथ मलिंग ने दो जबकि मिचेल मैक्लेघन और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk