भुवी ने भी दिखाया कमाल

आशीष नेहरा ने 14 रन पर खेल रहे मुंबई के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को बोल्ड कर हैदराबाद को पहली सफलता दिला दी। इसके बाद राशिद खान ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (04) को एलबीडब्ल्यू आउट कर मुंबई की मुश्किलें बढ़ा दी। इसके बाद दीपक हुड्डा की गेंद भुवनेश्पावर कुमार ने पार्थिव पटेल (39) का जबरदस्त कैच पकड़कर मुंबई को तीसरा झटका दे दिया। पोलार्ड ने (11) रन बनाकर भुवनेश्वर की गेंद पर धवन के हाथों में अपना कैच थमा दिया। 20 गेंद में 37 रन की पारी खेलने के बाद क्रुणाल पांड्या भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बेन कटिंग को कैच दे बैठे और मुंबई को लग गया पांचवां झटका। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने 42 रन बनाने वाले नीतीश राणा को बोल्ड कर हैदराबाद को छठी सफलता दिला दी।

पढ़ें इसे भी : किस आईपीएल में कौन से बल्लेबाज ने ठोंका पहला शतक, देखें पूरी लिस्ट

7 विकेट के नुकसान पर हैदराबाद ने बनाए 158 रन  

इससे पहले इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए हैं। हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान डेविड वॉर्नर (49) ने बनाए। शिखर धवन ने भी 48 रन की पारी खेली।

पढ़ें इसे भी : पुलिसवाले के लड़के ने आईपीएल 10 में बनाया पहला शतक, कहा जाता है IPL का सबसे युवा करोड़पति

भज्जी ने झटके एक के बाद एक दो विकेट

हैदराबाद के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर का बल्ला एक बार फिर से गरजा और उन्होंने 34 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली, लेकिन हरभजन सिंह ने उन्हें अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया। वार्नर भज्जी की गेंद पर विकेट कीपर पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट हुए। भज्जी ने ही मुंबई को दूसरी सफलता दिलाई और दीपक हुड्डा को 9 रन पर पोलार्ड के हाथों कैच करवा दिया। धवन ने भी टीम के लिए उपयोगी पारी खेली और 43 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हुए। अर्धशतक से चूकने वाले धवन को मिचेल मैक्लेघन ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने 5 रन पर खेल रहे युवराज सिंह को बोल्ड कर हैदराबाद को चौथा झटका दे दिया। जसप्रीत बुमराह ने बेन कटिंग (20) को बोल्ड कर मुंबई को पांचवीं सफलता दिला दी। इसके बाद मलिंगा की गेंद पर शंकर (1) नीतिश राणा को कैच दे बैठे। नमन ओझा (09) बुमराह की गेंद पर पोलार्ड को कैच थमाकर चलते बने। इसके बाद राशिद खान (02) को बुमराह ने कॉट एंड बोल्ड आउट कर दिया।

मुंबई की तरफ से बुमराह ने तीन, हरभजन सिंह ने दो तो मलिंगा, मैक्लेनेघन और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिए।

पढ़ें इसे भी : OMG! अब क्या होगा कोलकाता टीम का, ये तो हो गई बड़ी गड़बड़

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk