बेरहम हुए रोहित
मुंबई की शुरुआत खराब रही और पहली ही गेंद पर उसने पार्थिव पटेल का विकेट गंवा दिया।  हालांकि जोस बटलर (33) और नितीश राणा (27) ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़कर टीम को वापस ट्रैक पर ला खड़ा किया।  बटलर ने अपनी पारी में 21 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का लगाया तो राणा ने 28 गेंदों में चार चौके जमाए।  कीरोन पोलार्ड 13 गेंद में 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाकर चहल का शिकार बने।  कृणाल पांड्या 2 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए, जबकि कर्ण शर्मा ने 9 रन बनाए।  हालांकि दूसरे छोर पर रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और 37 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से नॉटआउट 56 रन बनाकर टीम को विजय दिलाकर लौटे।  उनके साथ हार्दिक पांड्या भी 14 रन पर नॉटआउट रहे।  आरसीबी के लिए नेगी ने 2, अनिकेत, चहल और वाटसन ने एक-एक विकेट लिया। 
ipl 2017: मुंबई इंडियंस का चला जादू,आरसीबी को हरा प्वॉइंट्स टैली में पहुंचे टॉप पर

आखिर चला एबी का बल्ला
नेगी और जाधव ने छठे विकेट के लिए छह ओवर में 54 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी कर आरसीबी को पांच विकेट पर 108 रन की नाजुक स्थिति से उबारा।  नेगी ने 23 गेंदों पर 35 रन में एक चौका और तीन छक्के लगाए।  वहीं, जाधव ने 22 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 28 रन बनाए।  डीविलियर्स ने पिछले कई फ्लॉप प्रदर्शन के बाद अपनी लय में लौटते हुए 27 गेंदों पर 43 रन में तीन चौके और तीन छक्के उड़ाए।  कप्तान विराट कोहली ने 14 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 20 रन ठोके।  मनदीप सिंह ने 13 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 17 और ट्रेविस हेड ने 15 गेंदों में 12 रन बनाए।  शेन वाटसन मात्र तीन रन बनाकर आउट हुए।  

यह भी पढ़ें: डेथ ओवर्स में इसलिये सफल हैं बुमराह

आखिरी 3 गेंदों पर 3 विकेट
आरसीबी ने अपनी पारी की अंतिम तीन गेंदों पर तीन विकेट गंवाए।  मिशेल मैक्लीनाघन के पारी के 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर नेगी ने चौका मारा और चौथी गेंद पर कीरोन पोलार्ड को कैच दे बैठे।  अगली गेंद पर जाधव ने भी पोलार्ड को कैच थमा दिया।  छठी गेंद पर श्रीनाथ अरविंद रन आउट हो गए।  मुंबई की ओर से मिशेल मैक्लीनाघन सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 3 विकेट झटके, जबकि कृणाल पांड्या ने 2 और जसप्रीत बुमराह व कर्ण शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।  पहले ही प्लेऑफ  की दौड़ से बाहर हो चुकी आरसीबी ने इस मैच के लिए अपनी टीम में तीन बदलाव किए।  उसने सैमुअल्स बद्री, सचिन बेबी और स्टुअर्ट बिन्नी की जगह शेन वाटसन, मनदीप सिंह और अनिकेत चौधरी को अपनी टीम में जगह दी।  वहीं मुंबई ने भी हरभजन सिंह कर्ण शर्मा को टीम में शामिल किया। 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk