1. विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कमान संभाल रहे विराट कोहली इस समय जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं। कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं। खासतौर से जब बात चेजिंग की हो, तो इनसे बड़ा चेज मास्टर कोई नहीं। विराट का बल्ला जब बोलता है तो बड़े से बड़ा गेंदबाज भी लाचार हो जाता है। विराट इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में 4 शतक ठोंके हैं यह कारनामा उन्होंने 2016 में किया था। पिछले दो सालों में वह अपने खेल को एक स्तर और ऊपर ले गए, अब तो वह अकेले ही मैच पलटने का माद्दा रखते हैं।

ipl 11 : वो 10 खिलाड़ी जो अकेले दम पर पलट सकते हैं पासा

2. एबी डिविलियर्स

विराट की टीम के साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स का तो कुछ कहना ही नहीं, मिस्टर 360 नाम से मशहूर डिविलियर्स कहां शॉट मार दें यह किसी को भी मालूम नहीं। डिविलियर्स ने आईपीएल इतिहास में कई तूफानी पारियां खेली हैं, एक बार जब वह फॉर्म में आ जाते हैं तो गेंद ज्यादातर बाउंड्री लाइन के बाहर ही दिखती है। डिविलियर्स के नाम 129 मैचों में 3473 रन दर्ज हैं जिसमें 3 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं।

ipl 11 : वो 10 खिलाड़ी जो अकेले दम पर पलट सकते हैं पासा

3. ग्लेन मैक्सवेल

दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल भी तूफानी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि उनकी फॉर्म टंपरेरी रहती है, मगर किसी मैच में अगर वह टिक गए तो अकेले ही मैच पलट सकते हैं। मैक्सवेल बड़ी हिट आसानी से लगा सकते हैं। उनका स्ट्राइक रेट काफी हाई रहता है। यही वजह है कि गेंदबाज मैक्सवेल के सामने गेंद फेंकने से हिचकते हैं कि कहीं गेंद सीमा रेखा के पार न पहुंच जाए। आईपीएल 11 में मैक्सवेल के फैंस को उनसे ऐसे ही कुछ धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी।

ipl 11 : वो 10 खिलाड़ी जो अकेले दम पर पलट सकते हैं पासा

4. क्रिस गेल

पिछले एक-दो सीजन से खामोश चल रहे क्रिस गेल का बल्ला एक समय खूब गरजता था। आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में उनका स्थान तीसरे नंबर पर है। साल 2012 में गेल ने 15 मैच खेलकर 733 रन ठोंक दिए थे। इस दौरान उनका औसत 61.08 रहा। 2012 में गेल ने एक शतक और 7 अर्धशतक भी जड़े थे। यह रिकॉर्ड उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु की तरफ से बनाया था, मगर इस साल वह किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते नजर आएंगे।

ipl 11 : वो 10 खिलाड़ी जो अकेले दम पर पलट सकते हैं पासा

5. एमएस धोनी

दुनिया के बेस्ट फिनिशर माने जाने महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे। माही ऐसे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं जहां एक गलती जीत को हार में बदल सकती है। मगर धोनी संयमित और शांत होकर अपनी पारी आगे बढ़ाते हैं और आखिर में विरोधी टीम के मुंह से जीत छीन लाते हैं। धोनी के नाम 159 आईपीएल मैचों में 37.88 की औसत से 3561 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 17 अर्धशतक भी निकले।

ipl 11 : वो 10 खिलाड़ी जो अकेले दम पर पलट सकते हैं पासा

6. रोहित शर्मा

हर बार की तरह मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। रोहित इस समय जबर्दस्त फॉर्म में है। बात जब आईपीएल की हो तो रोहित और भी ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज बन जाते हैं। रोहित आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। रोहित ने 159 मैच खेलकर 4207 रन बनाए। इसमें एक शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं रोहित के नाम 172 छक्के भी दर्ज हैं। इस साल फ्रेंचाइजी ने रोहित को 15 करोड़ में खरीदा है।

ipl 11 : वो 10 खिलाड़ी जो अकेले दम पर पलट सकते हैं पासा

7. जसप्रीत बुमराह

मैच बदलने का माद्दा रखने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी है। बुमराह को डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट कहा जाता है। खासतौर से टी-20 में जब आखिरी ओवर्स में बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करते हैं तब बुमराह इस पर लगाम लगा देते हैं। पिछले दो सालों में बुमराह के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है। वह भारतीय क्रिकेट टीम के ए प्लस ग्रेड का हिस्सा हैं। फिलहाल आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते नजर आएंगे।

ipl 11 : वो 10 खिलाड़ी जो अकेले दम पर पलट सकते हैं पासा

8. कीरोन पोलार्ड

मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड तो हर क्षेत्र में अव्वल रहते हैं। बैटिंग से लेकर बॉलिंग और फील्डिंग तक पोलार्ड सभी में अपना 100 परसेंट देते हैं। यही वजह है कि वह गेम चेंजर साबित होते हैं। काफी बार देखा गया है कि पोलार्ड का एक कैच मैच का रुख पलट देता है। इस साल भी उनके फैंस कुछ ऐसे ही चमत्कार की उम्मीद करेंगे।

ipl 11 : वो 10 खिलाड़ी जो अकेले दम पर पलट सकते हैं पासा

9. राशिद खान

अफगानिस्तान के उभरते युवा स्पिन गेंदबाज राशिद खान पर इस सीजन सभी की नजर होगी। पिछले एक साल में इंटरनेशनल मैचों में राशिद ने जो प्रदर्शन किया है वह काबिलेतारीफ है। वह तेजी से अपने खेल को सुधारते जा रहे हैं। आईपीएल 11 में वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं और इसमें कोई दोराय नहीं कि अगले 50 दिनों में वह कोई करिश्मा दिखाएं।

ipl 11 : वो 10 खिलाड़ी जो अकेले दम पर पलट सकते हैं पासा

10. बेन स्टोक्स

राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के ऑल राउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स को 12 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा है। कीमत देखकर आज अंदाजा लगा सकते हैं कि इस खिलाड़ी की वैल्यू कितनी है। बैटिंग हो या बॉलिंग स्टोक्स अकेले दम पर मैच पलट सकते हैं।

ipl 11 : वो 10 खिलाड़ी जो अकेले दम पर पलट सकते हैं पासा

Cricket News inextlive from Cricket News Desk