1. एल्बी मोर्कल

आईपीएल इतिहास में सबसे लंबा छक्का मारने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एल्बी मोर्कल के नाम है। मोर्कल ने यह कारनामा आईपीएल के पहले ही सीजन में किया था। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए मोर्कल ने प्रज्ञान ओझा की गेंद पर डीप मिडविकेट की दिशा में 125 मीटर लंबा छक्का लगाया था। यह रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है।

इन 5 खिलाड़ियों ने आईपीएल में लगाए हैं सबसे लंबे छक्‍के,2 तो गेंदबाज हैं

2. प्रवीण कुमार

इस लिस्ट में दूसरा नाम प्रवीण कुमार का है। यह भी एक तेज गेंदबाज हैं मगर प्रवीण भी निचले क्रम पर आकर बल्लेबाजी कर लेते हैं। यही वजह है कि आईपीएल का दूसरा सबसे लंबा छक्का प्रवीण के बैट से निकला था। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए मुंबई के लसिथ मलिंगा की यार्कर गेंद पर 124 मीटर लंबा छक्का जड़ा था।

इन 5 खिलाड़ियों ने आईपीएल में लगाए हैं सबसे लंबे छक्‍के,2 तो गेंदबाज हैं

3. एडम गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट अपने जमाने के धुरंधर बल्लेबाजों में गिने जाते थे। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके गिलक्रिस्ट ने आईपीएल में कई आतिशी पारियां खेली हैं। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज बड़ी आसानी से गेंद को मैदान के बाहर पहुंचा देता था। आईपीएल में उनके नाम 122 मीटर लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

इन 5 खिलाड़ियों ने आईपीएल में लगाए हैं सबसे लंबे छक्‍के,2 तो गेंदबाज हैं

4. रॉबिन उथप्पा

भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा भी बड़े शॉट के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल इतिहास में उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं उनके कुछ शॉट ऐसे हैं जो इतिहास में दर्ज हैं। ऐसा ही एक छक्का उन्होंने लगाया था चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज ड्वेन ब्रावो के खिलाफ। यह सिक्स करीब 120 मीटर लंबा था।

इन 5 खिलाड़ियों ने आईपीएल में लगाए हैं सबसे लंबे छक्‍के,2 तो गेंदबाज हैं

5. रॉस टेलर

न्यूजीलैंड के मिडिल आर्डर बैट्समैन रॉस टेलर भी विस्फोटक पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। टेलर ने भी चेन्नई के खिलाफ 119 मीटर लंबा छक्का मारा था।

इन 5 खिलाड़ियों ने आईपीएल में लगाए हैं सबसे लंबे छक्‍के,2 तो गेंदबाज हैं

Cricket News inextlive from Cricket News Desk